ह्यूस्टन। टेक्सास में हार्वे तूफान के बाद राहत एवं खोज अभियान तेज कर दिया गया है और उतरती बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को बचाया जा रहा है। यह तूफान अमेरिकी इतिहास के सबसे भयावह तूफानों में से एक है जिससे कम से कम 47 लोगों की जान गई है।
हार्वे के टेक्सास तट से टकराने के लगभग 1 हफ्ते बाद भी परेशान लोग अभूतपूर्व बाढ़ के चलते बिना भोजन-पानी के फंसे हैं। सीएनएन के अनुसार अधिकारी जीवित लोगों की तलाश कर रहे हैं और छतों पर फंसे लोगों को हेलीकॉप्टरों के जरिए निकाला जा रहा है। हार्वे से मरने वालों की संख्या कम से कम 47 हो गई है।
हजारों आपातकालीन राहत टीमें प्रभावित लोगों की मदद कर रही हैं। अधिकारी ह्यूस्टन में तूफान से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। दक्षिणी टेक्सास में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गया है।
वहीं ब्रैजोरिया काउंटी के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि काउंटी का लगभग 517 किलोमीटर हिस्सा जलमग्न हो सकता है, क्योंकि ब्रैजोस नदी के पानी में लगातार बढ़ोतरी की बात कही जा रही है, वहीं ह्यूस्टन के मुस्लिम समुदाय ने लोगों को शरण देने के लिए अपने सामुदायिक केंद्रों के द्वार खोल दिए हैं और हजारों स्वयंसेवियों को मदद के लिए भेजा है। (भाषा)