पवित्र नगरी उज्‍जैन में लाड़ली के साथ ये बर्बरता और किसी की रूह नहीं कांपी, महाकाल हम शर्मिंदा हैं, शर्मसार हैं

पुलिस की सुस्‍ती और तमाशबीनों की असंवेदनशीलता में मजबूर, लाचार और असहाय कहां जाकर मांगे मदद?

नवीन रांगियाल
Ujjain rape case : बाबा महाकाल की पवित्र नगरी उज्‍जैन। धार्मिक और पूजा-पाठ करने वाली यहां की जनता। सबसे पवित्र नगरी उज्‍जैन में एक 12 साल की मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ बच्‍ची के साथ जो दरिंदगी सामने आई उसने न सिर्फ मानवीयता को शर्मसार कर दिया, बल्‍कि इस हैवानियत पर हर कोई हतप्रद और अंदर तक हिला हुआ है।

पवित्र नगरी के वासी से क्‍या उम्‍मीद करें : 21वीं सदी के इस अति आधुनिक युग में जहां ज्‍यादातर लोग पढ़े- लिखे माने जाते हैं ऐसे दौर में एक बच्‍ची के साथ इस दरिंगदी और बर्बरता को देखने सुनने के लिए न सिर्फ मानवता शर्मसार है, बल्‍कि बाबा महाकाल के सामने इंसान होने पर शर्मिंदा भी होना चाहिए। क्‍योंकि मदद करने के बजाए कोई तमाशबीन बनकर बच्‍ची का फोटो खींच रहा था तो कोई वीडियो उतार रहा था। क्‍या यह असंवेदनशीलता की पराकाष्‍ठा नहीं है, क्‍या बाबा महाकाल की नगरी के वासियों से या वहां तैनात पुलिस से उम्‍मीद की जा सकती है।

लाड़ली के प्रदेश में लाड़ली के साथ ये कैसी बर्बरता : प्रदेश की लाड़ली बेटी को खून से लथपथ सड़क पर भटकते देख उज्‍जैन के किसी इंसान की रूह नहीं कांपी। वहीं, किसी विधायक, सांसद और मंत्री के काफिले के सामने अपनी पूरी फोर्स के बिछ जाने वाली पुलिस भी इस मासूम को दरिंदे का शिकार होने से नहीं बचा सकी। जिस प्रदेश के मुखिया लाडली लक्ष्‍मी, लाडली बहना और बेटी को पढ़ाओ और आगे बढ़ाओ जैसी योजनाओं का दिन-रात बखान करते हो, उस प्रदेश में एक मासूम सरेआम अर्धनग्‍न और खून से सनी सड़क पर मदद के लिए ढाई घंटे तक भटकती रही, लेकिन उज्‍जैन पुलिस को कोई एक भी जवान वहां नजर नहीं जो उसकी सुध लेता और फिक्र करता। अगर उज्‍जैन पुलिस एक मासूम की जान की सुरक्षा नहीं कर सकती है तो देश-दुनिया से महाकाल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की क्‍या गारंटी होगी।

पुलिस ही सुस्‍त तो किस पर भरोसा करें : उज्‍जैन पुलिस की सुस्‍ती का आलम यह है कि तीन-तीन बार उज्‍जैन पुलिस के 100 नंबर पर डायल किया जाता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। बच्‍ची के शरीर से टपकते खून के साथ मानवता रोती रही। उज्‍जैन की पवित्र धरती की आत्मा छलनी होती रही। आलम यह था कि दुष्‍कर्म की शिकार मासूम जब घटना के बाद मदद मांगने के लिए उज्‍जैन की सड़कों पर यहां से वहां भटक रही थी तो कुछ लोगों ने उसे देखकर घर का दरवाजा बंद कर लिया तो कुछ ने उसे देखकर हाथ के इशारे से आगे बढ़ने को कहा।  

...तो क्‍या होता बच्‍ची का : करीब ढाई घंटे उज्‍जैन की सड़कों पर भटकने के बाद दुष्‍कर्म का शिकार हुई 12 साल की बच्‍ची बिल्‍कुल बेसुध हो चुकी थी। ऐसे में एक आश्रम के आचार्य पंडित राहुल शर्मा जब अपने आश्रम से बाहर कहीं जाने के लिए निकले तो उन्‍होंने खून से लथपथ बच्‍ची को देखा और स्‍थिति को भांपते हुए बच्‍ची पर कपड़ा डाला। पंडित राहुल शर्मा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने दो से तीन बार 100 नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन उज्‍जैन पुलिस की तरफ से कोई रिस्‍पोंस या जवाब नहीं मिला। बाद में उन्‍होंने महाकाल थाने पर अपने कुछ पहचान वाले लोगों से संपर्क किया, जिसके करीब 25-30 मिनट बाद पुलिस वहां पहुंची और बच्‍ची को अस्‍पताल ले जाया गया, अगर बच्‍ची को अस्‍पताल भेजने में और देर होती तो बच्‍ची सड़क पर ही मर सकती थी।

सम्बंधित जानकारी

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने सीमाई इलाकों में सेना भेजी, जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य केंद्रों पर किया हमला

LIVE: बाड़मेर, जैसलमेर और पोखरण में मिले मिसाइल के टुकड़े

जम्मू के शंभू में मंदिर पर पाकिस्तान का हमला, हिमाचल में चिंतपूर्णी मंदिर के पास भी मिला मिसाइल का पुर्जा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर PSL 2025 अनिश्चित काल के लिए स्थगित

इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, MPCA सचिव को धमकी भरा ईमेल

अगला लेख
More