चंडीगढ़। सिरसा स्थित गुरमीत राम रहीम सिंह के डेरा सच्चा सौदा पर कोर्ट की निगरानी में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी की जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वहां बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डेरे में हरियाणा पुलिस के 5000 जवान और अधिकारी मौजूद हैं। इसके साथ सेना और सुरक्षा बलों की 4-4 कंपनियां भी मौजूद हैं। यह तलाशी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर एक रिटायर्ड जज की निगरानी में हो रही है।
दो कमरे सील : पता चला है कि डेरे में नकदी भी मिली। इसी के चलते वहां दो कमरों को सील कर दिया गया है। हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान कंप्यूटर, लैपटॉप और हार्डडिस्क भी जब्त किए गए हैं। डेरे की तलाशी ले रही टीम के साथ ताला तोड़ने के लिए लुहार भी मौजूद हैं। पूरे अभियान की निगरानी के लिए 60 कैमरों की मदद से रिकॉर्डिंग भी की जा रही है।