मध्यप्रदेश : 'अपनों' ने बढ़ाई शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें, बागी होकर मैदान में उतरे

विकास सिंह
शनिवार, 10 नवंबर 2018 (10:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की नामांकन के आखिरी दिन भाजपा में टिकट न मिलने से नेताओं की बगावत खुलकर सामने आ गई। पूरे प्रदेश में करीब 50 बागी नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा सीटों पर अपना नामांकन दाखिल किया।
 
सबसे आश्चर्यजनक बात ये रही कि निर्दलीय या भाजपा छोड़ दूसरी पार्टी से नामांकन करने वालों में ऐसे बड़े नेता भी शामिल रहे हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कैबिनेट सहयोगी को रूप में काम किया और पार्टी से बगावत कर चुनावी मैदान में उतरने वाले ये नेता कभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खास माने जाते थे।
रामकृष्ण कुसमारिया : भाजपा से बागी होगा आखिरी दिन दमोह और पथरिया सीट से नामांकन भरने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया का क्षेत्र में अच्छा प्रभाव माना जाता है। पांच बार के सांसद और दो बार विधायक रहे कुर्मी समाज के बड़े नेता कुसमारिया शिवराज कैबिनेट में कृषि मंत्री भी रहे। वर्तमान में कुसमारिया बुंदेलखंड विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष भी हैं। कुसमारिया को दमोह सीट से नामांकन भरने से इस सीट से भाजपा प्रत्याशी वित्त मंत्री जयंत मलैया की मुश्किल बढ़ गई है। 
राघवजी : शिवराज कैबिनेट में कभी वित्त मंत्रालय जैसा भारी-भरकम विभाग संभालने वाले पूर्व वित्त मंत्री राघवजी ने विदिशा की शमशाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है, वहीं सापक्स पार्टी ने राघवजी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
 
राघवजी को निर्दलीय प्रत्याशी को तौर पर नामांकन भरने से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के घर में पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शमशाबाद सीट पर मौजूदा विधायक और मंत्री रहे सूर्यप्रकाश मीणा ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। इसके बाद भाजपा ने इस सीट से राजश्री सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
सरताज सिंह : शिवराज कैबिनेट में लंबे समय तक मंत्री रहे भाजपा के दिग्गज नेता सरताज सिंह भी अब बागी होकर कांग्रेस के टिकट पर होशंगाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं। सरताज सिंह के चुनाव लड़ने से होशंगाबाद से ही चुनाव लड़ रहे विधानसभा अध्यक्ष सीतासरण शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई है, वहीं सरताज सिंह के कांग्रेस में जाने से सिवनी-मालवा सहित आसपास की कई सीटों पर सियासी समीकरण बदल गए हैं।
 
केएल अग्रवाल : शिवराज कैबिनेट में मंत्री रहे केएल अग्रवाल टिकट न मिलने पर गुना के बमौरी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं। केएल अग्रवाल को मुख्यमंत्री शिवराज के करीबी नेताओं में माना जाता था। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केएल अग्रवाल को मनाने की कोशिश भी की, लेकिन वे नहीं माने।
 
समीक्षा गुप्ता : नामांकन के आखिरी दिन ग्वालियर भाजपा में बड़ी बगावत देखने को मिली। शहर की पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। समीक्षा गुप्ता ग्वालियर दक्षिण से भाजपा से टिकट की मांग कर रही थीं, लेकिन पार्टी ने इस सीट से नारायण सिंह कुशवाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद समीक्षा गुप्ता ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Gold and Silver Market: सोने में आई 1250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1100 रुपए टूटी

अगला लेख
More