भोपाल। पूर्व सांसद और मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को बुधनी से उतारकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को घेरने की कोशिश की है। इस सीट पर शिवराज लगातार जीतते आ रहे हैं और राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यादव को बलि का बकरा बनाया गया है।
दूसरी ओर मीडिया से बातचीत करते हुए अरुण यादव ने कहा कि मैं बलि का बकरा नहीं हूं, शिवराज को उनके ही घर में चुनाव हराकर आऊंगा। उन्होंने कहा कि शिवराज के अपने क्षेत्र में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं भली भांति निभाऊंगा।
अरुण यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नर्मदा में अवैध उत्खनन, व्यापम में शिवराज के परिवार का शामिल होना प्रमुख मुद्दे होंगे। उन्होंने बताया कि सीएम के साले संजय मसानी भी उनका प्रचार करेंगे।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ओर कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा जहां 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस ने 229 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।