गुजरात फार्मूले पर मध्य प्रदेश में राहुल गांधी और अमित शाह का चुनावी मेगा प्लान

विशेष प्रतिनिधि
सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (16:59 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ताबड़तोड़ चुनावी दौरे कर रहे हैं। सोमवार को जहां राहुल गांधी ने ग्वालियर-चंबल इलाके में हुंकार भरी तो वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी जवाब देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह विंध्य में मोर्चा संभाल रहे हैं।


मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के इन दोनों बड़े नेताओं के चुनावी प्रचार के प्लान को देखकर यही लग रहा है कि दोनों ही दल प्रचार के गुजरात पैटर्न को आगे बढ़ा रहे हैं। इस बार दोनों ही दलों के प्रमुख नेताओं के चुनाव प्रचार के प्लान में  एक ऐसा संयोग या रणनीति देखने को मिल रही है, जिसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल  कांग्रेस जिन इलाकों में राहुल गांधी की सभा कराती है वहीं राहुल के दौरे के ठीक बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंच जाते हैं, ऐसे ही जिस अंचल में अमित शाह पार्टी का प्रचार करते हैं, वहीं उसके बाद राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने पहुंच जाते हैं। आइए, आपको सिलसिलेवार बताते हैं कि कैसे शाह और राहुल दोनों एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं।
 
भोपाल से भाजपा-कांग्रेस का चुनावी शंखनाद
17 सितंबर : राहुल गांधी ने भोपाल में पार्टी के चुनाव प्रचार का शंखनाद करते हुए 15 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस मौके पर राहुल ने भेल दशहरा मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
 
25 सितंबर : कांग्रेस के चुनावी शंखनाद के बाद भाजपा ने भी भोपाल के जंबूरी मैदान से अपना चुनावी शंखनाद किया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और नरेंद्र मोदी शामिल हुए।
 
विंध्य में राहुल आगे, शाह पीछे
27-28 सितंबर : भोपाल के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ विंध्य में कामतानाथ मंदिर के दर्शन कर चुनाव प्रचार का शंखनाद किया।
 
15 अक्टूबर को शाह का दौरा : विंध्य में राहुल गांधी के दौरे का असर कम करने के लिए अमित शाह ने सोमवार को सतना और डिंडौरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सतना में कमल शक्ति के कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
 
कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के लिए अमित शाह 9 अक्टूबर को ग्वालियर-चंबल के दौरे पर पहुंचे थे, जहां शाह ने सिंधिया के गढ़ में रोड शो करने के साथ ग्वालियर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
 
15-16 अक्टूबर को राहुल का ग्वालियर-चंबल में मेगा शो : अमित शाह के दौरे के बाद सोमवार और मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के मैराथन चुनावी दौरे पर हैं, जहां राहुल ने दतिया की प्रसिद्ध पीतांबर पीठ पहुंचकर दर्शन कर चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया। वहीं राहुल दौरे के दौरान ग्वालियर में रोड शो करने के साथ ही कई सभाओं को भी संबोधित करेंगे।
 
अक्टूबर को राहुल गांधी विंध्य के बाद महाकौशल में पार्टी के चुनाव प्रचार का शंखनाद करने पहुंचे थे, जहां राहुल ने मां नर्मदा की आरती करने के साथ साथ रोड शो भी किया था। वहीं दूसरी ओर आज अमित शाह जबलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
   
भाजपा के गढ़ मालवा में शाह आगे राहुल पीछे : मध्यप्रदेश में तीन बार भाजपा की सरकार बनाने में अहम योगदान करने वाले मालवा में कार्यकर्ताओं में जोश भरने और चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के लिए अमित शाह 9 अक्टूबर को इंदौर पहुंचे थे, जहां शाह ने रोड शो करने के साथ ही उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे।
 
28-29 अक्टूबर को राहुल का मालवा प्लान : वहीं शाह के दौरे के बाद राहुल गांधी 28 और 29 अक्टूबर को मालवा निमाड़ के दौरे पर जा रहे हैं, जहां राहुल इंदौर में रोड शो और उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ कई सभाओं को संबोधित करेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

Waqf Act पर Supreme Court में सुनवाई, 3 मुद्दों पर रोक की मांग, केंद्र ने कहा- जवाब किया दाखिल, अब आगे क्या

Share bazaar: रिलायंस और एचडीएफसी शेयरों में बिकवाली से Sensex 873 और Nifty 262 अंक लुढ़का

Gujarat: कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप, आतंकवादियों के बजाय पत्रकारों को पकड़ रही है सरकार

ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग संबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी

क्या आप में है जासूस वाला जज़्बा, जानें भारत में कैसे बनें सफल डिटेक्टिव या इंटेलिजेंस ऑफिसर

अगला लेख