Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैप्पी मदर्स डे 2023 : मां पर बेस्ट कविता, मां तुम बहुत याद आती हो

Advertiesment
हमें फॉलो करें poem on mothers day 2023 in hindi
अनुपमा गुप्ता
 
तब मां तुम बहुत याद आती हो
जब दिल में दर्द उठता है
ख्वाबों का महल टूटता है
जब आस कहीं छूटती है
और चोट कहीं लगती है
सच, मां तुम बहुत याद आती हो
 
सपनों को सहलाती तुम
आशा को बंधाती तुम
प्यार से पुचकारती तुम
सुकून की हवा दे जाती हो
सच, मां तुम बहुत याद आती हो
 
जब दूर कहीं शहनाई बजती
दुल्हन की डोली सजती
होती जब उसकी विदाई
नयन नीर की गंगा बह आई
सच, मां तुम बहुत याद आती हो
 
जब कदम कहीं रुकते हैं
व्यथित मन से टूटते हैं
जीवन परीक्षा के विचलित क्षणों में
मन के धीरज छूटते हैं
सच, मां तुम बहुत याद आती हो
 
राह हमेशा सुझाती हो
ढांढस तुम बंधाती हो
बीच भंवर में फंसे कहीं
निकाल तुम लाती हो
सच, मां तुम बहुत याद आती हो....  
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरान खान की शातिर राजनीति से मात खा गई पाकिस्तान की सेना!