Realme C12 और Realme C15 भारत में लॉन्च, 6,000 mAh की धमाकेदार बैटरी, ये हैं खूबियां

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (20:35 IST)
Realme ने भारत में अपने स्‍मार्टफोन Realme C12 और Realme C15 लॉन्‍च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन में 6,000mAh की धमाकेदार बैटरी है। Realme C12 स्‍मार्टफोन 3GB रैम और 32GB स्‍टोरेज के साथ लांच किया है। इसकी कीमत 8,999 है।

Realme C15 दो वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। इसके 3GB रैम और 32GB स्‍टोरेज वेरियंट का दाम 9,999 रुपए, जबकि 4GB रैम और 64GB स्‍टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपए है। दोनों फोन पावर ब्‍लू और पावर सिल्‍वर कलर में मिलेंगे।

दोनों नए फोन वॉटरड्रॉप-स्‍टाइल डिस्‍प्‍ले नॉच के साथ आए हैं और इनकी डिजाइन भी एक जैसी है। Realme C12 और Realme C15 में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme के ये दोनों स्‍मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। फोन की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Realme C12 की सेल 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जबकि Realme C15 को पहली बार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों ही फोन Flipkart और Realme.com पर मिलेंगे। रियलमी सी12 की ऑफलाइन सेल 31 अगस्त को शुरू होगी, जबकि रियलमी सी15 को दुकानों में 3 सितंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Realme C12 के फीचर्स : यह स्मार्टफोन Realme UI के साथ एंड्राइड 10 पर चलता है। इसमें 6.5-इंच HD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन में ऑक्‍टा-कोर मीडियाटेक Helio G35 SoC प्रोसेसर और 3GB रैम है। 
 
कैसा है कैमरा : रियलमी में इस नए स्‍मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर शामिल हैं। सेल्‍फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
 
रियलमी सी12 में 32GB स्‍टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्‍टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्‍लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में अक्‍सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, मैग्‍नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक में है।
 
Realme C15 के फीचर्स : Realme C15 भी एंड्राइड 10 आधारित Realme UI पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन में ऑक्‍टा-कोर मीडियाटेक Helio G35 SoC प्रोसेसर है।  
 
कैमरा सेटअप में अंतर : दोनों स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में अंतर है। सी15 में क्‍वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इनमें 13-मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी सेंसर, 2-मेगापिक्‍सल का मोनोक्रोम सेंसर और रेट्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्‍सल का एक और सेंसर शामिल हैं। सेल्‍फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
 
रियलमी सी15 में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्‍लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में अक्‍सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, मैग्‍नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक में दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More