Caribbean Premier League 2020 : 3 बार की चैम्पियन TKR इस बार भी क्यों है खिताब की प्रबल दावेदार?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (20:23 IST)
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का आगाज मंगलवार देर शाम हो गया है। पहला मैच ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत यह मैच 17-17 ओवर का कर दिया गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा संचालित और हीरो मोटोकॉर्प द्वारा प्रायोजित CPL टी-20 लीग के 7वें सीजन में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (TKR) को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 
 
शाहरुख की टीम TKR ड्वेन ब्रावो की कप्तानी में 2017 और 2018 में लगातार दो बार की कैरेबियन प्रीमियर लीग चैम्पियन हैं, जिसमें कई सितारा खिलाड़ी हैं। इस बार टीम की कप्तानी कीरोन पोलार्ड को सौंपी है। 2013 में हुई 6 टीमों की यह लीग कोरोना महामारी के बाद प्रारंभ होने वाली पहली लीग है, जो दर्शकों के बिना आयोजित होगी। 
 
TKR ने लीग के 6 प्रसंगों में से 3 खिताब जीते हैं। सबसे पहले इस टीम ने 2015 में कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था लेकिन तब टीम का नाम त्रिनिदाद एंड टोबेगो रेड स्टील्स हुआ करता था लेकिन जब से टीम को शाहरुख ने खरीदा है, तब से इसका नामकरण ट्रिनबागो नाइटराइडर्स कर दिया गया। याद रहे कि शाहरुख खान आईपीएल में कोलाकाता नाइटराइडर्स टीम के भी सह-मालिक हैं। 
 
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को इसलिए भी खिताब का फेवरेट माना जा रहा है क्योंकि कप्तान कीरोन पोलार्ड के अलावा ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन, लेंडिल सिमंस, कॉलिन मुनरो, डैरेन ब्रावो जैसे सितारे टीम में मौजूद हैं जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकते हैं।
 
शाहरुख की टीम को सेंट लूसिया स्टार्स और बारबाडोस ट्रिडेंट्स से टक्कर मिल सकती है। इसके अलावा गत उपविजेता गुयाना अमेजन वॉरियर्स भी कतार में है। गुयाना अमेजन वॉरियर्स का दुर्भाग्य देखिये कि लगातार 6 प्रसंगों पर उसने सीपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई और 4 बार फाइनल खेली लेकिन उसे ट्रॉफी उठाने का मौका एक बार भी नहीं मिला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More