Vivo ने अपने धमाकेदार स्मार्टफोन V19 के दामों में कटौती कर दी है। अब इस स्मार्टफोन को 4,000 रुपए सस्ता खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को मई में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
Vivo ने यह कटौती दोनों वेरिएंट में की है। नई कीमतों के साथ यह स्मार्टफोन ई कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। Vivo V19 के 8GB + 128GB मॉडल को भारत में 27,990 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।
अब इसके दाम घटाकर 24,990 रुपए कर दिया गया है। 8GB + 256GB मॉडल को यूजर्स 27,990 रुपए में खरीद सकेंगे, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 31,990 रुपए है। इसकी कीमत 4,000 रुपए की कटौती की गई है। यह स्मार्टफोन मिस्टिक सिल्वर और पायनो ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
फीचर्स की बात करें तो Vivo V19 में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसे ड्यूल पंच होल डिस्प्ले के साथ बाजार में लांच किया गया था। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर पर काम करता है।
कैमरे की बात करें तो Vivo V19 में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का बोकेह इफेक्ट और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।