Tecno (टेक्नो) ने भारतीय बाजार में Spark 6 Air (स्पार्क 6 एयर) लांच कर दिया है। फोन में सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई पावरफुल बैटरी है, जो 6000mAh की है। फोन की कीमत 7,999 रुपए रखी गई है। फोन की सेल 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
कैसा है कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक लो लाइट सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर में कैमरे के साथ ड्यूल फ्रंट फ्लैश भी मिलता है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 743 दिनों का स्टैंडबाय टाइम, 31 घंटे की कॉलिंग, 21 घंटे की इंटरनेट सर्फिंग, 159 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 14 घंटे का गेम प्ले दे सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक 2.0 फीचर दिया गया है।
Tecno Spark 6 Air में 7.0 इंच की डॉट नॉच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% है और आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। फोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 1TB तक का बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन को Mediatek Helio A22 चिपसेट पर पेश किया गया है, जो 2GHz पर क्लॉक किया गया है।