Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Indore में स्वास्थ्य सर्वे रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, 2 लाख लोगों में से 1 लाख अस्वस्थ

हमें फॉलो करें Indore में स्वास्थ्य सर्वे रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, 2 लाख लोगों में से 1 लाख अस्वस्थ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर (मध्यप्रदेश) , बुधवार, 10 जनवरी 2024 (16:51 IST)
  • हेल्थ ऑफ इंदौर के नाम से सर्वेक्षण
  • इंदौर में स्वास्थ्य सर्वेक्षण
  • स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट
Shocking revelation in health survey report : इंदौर में 2 साल तक किए गए एक सर्वेक्षण के दौरान करीब 2 लाख लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और इनमें से 49 फीसदी प्रतिभागियों की एक या एक से अधिक जांच रिपोर्ट असामान्य मिली है। सर्वेक्षण में लगभग 11 प्रतिशत लोगों के रक्त में ग्लूकोज का स्तर असामान्य रूप से ज्यादा था, जबकि 20.16 फीसदी प्रतिभागियों में कोलेस्ट्रॉल का स्तर असामान्य रूप से अधिक पाया गया।
 
स्थानीय लोकसभा सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हेल्थ ऑफ इंदौर के नाम से किए गए स्वास्थ्य सर्वेक्षण में करीब दो लाख लोगों की 10 पैमानों पर लगभग 20 लाख जांचें की गईं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रेडक्रॉस सोसाइटी, सांसद सेवा संकल्प संस्था और निजी फर्म ‘सेंट्रल लैब’ द्वारा मिलकर यह सर्वेक्षण किया गया।
 
अधिकारी के मुताबिक, सर्वेक्षण में लगभग 11 प्रतिशत लोगों के रक्त में ग्लूकोज का स्तर असामान्य रूप से ज्यादा था, जबकि 20.16 फीसद प्रतिभागियों में कोलेस्ट्रॉल का स्तर असामान्य रूप से अधिक पाया गया। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में शामिल 6.57 प्रतिशत लोगों का ‘सीरम ग्लूटामिक पाइरुविक ट्रांसएमिनेज’ (एसजीपीटी) स्तर असामान्य रूप से अधिक पाया गया। 
 
जबकि आठ फीसदी प्रतिभागियों में सीरम प्रोटीन असामान्य रूप से कम पाया गया जो कुपोषण और खराब खानपान को दर्शाता है। अधिकारी के मुताबिक, सर्वेक्षण में करीब चार प्रतिशत लोगों में क्रिएटिनिन स्तर गड़बड़ पाया गया जो किडनी की बीमारी के संकेत देता है। Edited By : Chetan Gour
(इनपुट भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Honor Magic 6 Series से चलेगा मैजिक, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स