अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर 1.11 करोड़ दीपों से जगमगाएगा इंदौर
मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ऐलान
1.11 crore lamps will be lit in Indore: अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे।
राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारियों को लेकर शहर के गणमान्य लोगों की बैठक के बाद शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विजयवर्गीय ने बताया कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव के तहत 22 जनवरी को इंदौर के घर-घर में 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे। इसमें जन प्रतिनिधियों समेत समाज के अलग-अलग तबकों के लोग सहयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव पर शहर में कम से कम 31,000 स्कूली विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करके इस कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की कोशिश की जाएगी। विजयवर्गीय ने कहा कि यह चित्रकला प्रतियोगिता भगवान राम और अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के विषय पर आधारित होगी।
नड्डा ने कहा- 22 जनवरी को दिवाली मनाएं : दूसरी ओर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल प्रदेश के लोगों से अपील की कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में पांच दीये जलाकर दिवाली मनाएं। इसी दिन अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य नड्डा ने राज्य के लोगों से आग्रह किया कि वे 5 दीये जलाएं और 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिवाली के रूप में मनाएं।
भाजपा प्रमुख ने यह भी कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व से मंदिरों में सफाई अभियान शुरू किया जाएगा। नड्डा ने विश्वास जताया कि पिछले वर्ष मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने वाली भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इन राज्यों में 2024 के लोकसभा चुनावों में भी हैट्रिक बनाएगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)