Indore News: बुजुर्ग का शिकार करने वाले बाघ की तलाश तेज, वन विभाग का आदमखोर मानने से इंकार

Webdunia
मंगलवार, 20 जून 2023 (17:45 IST)
Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू कस्बे के सैन्य छावनी क्षेत्र से लेकर आस-पास के जंगल में पिछले डेढ़ महीने से घूम रहे बाघ द्वारा एक बुजुर्ग का शिकार करने के बाद वन विभाग ने इस जंगली जानवर की तलाश तेज कर दी है। हालांकि विभाग ने बाघ को आदमखोर मानने से इंकार किया है।
 
बाघ को ढूंढ़कर बचाने के लिए जारी अभियान की समीक्षा के लिए राज्य के वनमंत्री विजय शाह ने इंदौर में मंगलवार को अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। शाह ने बैठक के बाद कहा कि महू वन क्षेत्र में बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत बेहद दु:खद है। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए वन विभाग के 4 दल इस क्षेत्र के करीब 25 किलोमीटर के हिस्से में बाघ की रात-दिन तलाश कर रहे हैं। जंगल में कैमरे और पिंजरे भी लगाए गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि बाघ का पता चलने पर इस जंगली जानवर को बेहोश कर इसे किसी राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि बाघ ने महू वन क्षेत्र में रविवार सुबह मलेंडी गांव में रहने वाले सुंदरलाल (60) को तब अपना निवाला बना लिया था, जब वे मवेशी चराने गए थे।
 
उन्होंने बताया कि वन विभाग को जंगल में बुजुर्ग का शव मिला, जो आधा खाया हुआ था और शव के पास बाघ के पगचिह्न मिले थे। बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्से और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय मीडिया का एक हिस्सा बाघ को आदमखोर बता रहा है।
 
बहरहाल, प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जेएस चौहान ने कहा कि किसी इकलौती घटना के बूते किसी भी जंगली जानवर को आदमखोर घोषित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जंगल में बुजुर्ग का बाघ से नजदीक से आमना-सामना हो गया होगा और इस व्यक्ति को बचाव का मौका नहीं मिला होगा।
 
चौहान ने बताया कि बाघ को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर बाघ अभयारण्यों के विशेषज्ञों की भी मदद ली जाएगी। गौरतलब है कि महू कस्बे के सैन्य छावनी क्षेत्र में 7 मई की रात बाघ घूमता नजर आया था और इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में बाघ की हलचल की तसदीक हुई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी ने की पहलगाम में मारे गए विनय नरवाल के परिजनों से मुलाकात, परिवार को दी सांत्वना

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

खरगे ने की सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने के लिए पीएम मोदी की आलोचना, किसने कहा ऐसा

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

और बढ़ी पाकिस्‍तान के दिल की धड़कन, भारत में 244 जगहों पर मॉक ड्रिल, कल इन शहरों में बजेगा सायरन

अगला लेख
More