Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आदमखोर हुआ बाघ, महू के मलेंडी गांव में किया वृद्ध का शिकार

हमें फॉलो करें आदमखोर हुआ बाघ, महू के मलेंडी गांव में किया वृद्ध का शिकार
, रविवार, 18 जून 2023 (14:08 IST)
Mhow news : इंदौर की महू तहसील में एक बार फिर बाघ (Tiger) की दहशत दिखाई दी। टाइगर ने मलेंडी गांव में एक बुजुर्ग का शिकार किया। वन विभाग से मृतक के परिवार को 8 लाख की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि 58 वषीय सुंदर लाल पिता गंगाराम जंगल में मवेशी चराने गया था। इस दौरान बाघ ने उस पर हमला दिया और उसके शरीर का आधा हिस्सा खा लिया। शव के पास जानवर के पगमार्क भी मिले हैं।
 

सुंदरलाल जब मवेशी चराकर घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में मलेंडी के जंगल में पहुंचे। परिजनों ने सुंदरलाल का शव बरामद किया। शव के पेट के नीचे का हिस्सा गायब था। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
इससे पहले शनिवार को महू से 8 किलोमीटर दूर बेरछा गांव के पास 2 शावकों के साथ शेरनी दिखाई दी। वन विभाग की टीम ने टॉर्च, सर्च लाइट और हार्न का इस्तेमाल कर तीनों को जंगल की ओर धकेल दिया। घटना के बाद गांव में अलर्ट भी जारी किया गया।
 
महू के केंट एरिया में पहले भी दो बार बाघ नजर आ चुका है। मई में ही आर्मी वॉर कॉलेज के अंदर सैन्य रहवासी क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया था। वन विभाग भी लगातार बाघ की सर्चिंग कर रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी का दावा, PSU में 2 लाख से ज्‍यादा नौकरियां खत्म की गईं