Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महू के आर्मी कॉलेज के पास दिखा बाघ, फॉरेस्ट ने शुरू की सर्चिंग, इंदौर से रेस्‍क्‍यू टीम रवाना

हमें फॉलो करें Tiger
, सोमवार, 8 मई 2023 (15:09 IST)
Tiger in Mhow army war college: महू में आर्मी क्षेत्र के वार कॉलेज के पास एक बाघ नजर आने के बाद यहां सनसनी मच गई। लोग घबराकर घरों में जाने लगे हैं। खबर वायरल होते ही फॉरेस्‍ट विभाग ने बाघ की सर्चिंग शुरू कर दी है। आर्मी वॉर कॉलेज के अंदर सैन्य रहवासी क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इलाके में बाघ  का नजर आने की खबर के बाद लोग दहशत में है।

दरअसल, आर्मी के सीसीटीवी कैमरे में रविवार रात में बाघ का मूवमेंट कैप्‍चर हुआ है। यह वीडियो पर्यावरणविदों और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के सोशल ग्रुप में वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग का अमला भी अलर्ट हो गया है। आर्मी अधिकारियों के साथ आर्मी वॉर कॉलेज और उसके आसपास के सभी क्षेत्रों में बाघ की तलाश की जा रही है।

वन विभाग के एसडीओ कैलाश जोशी के मुताबिक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। हालांकि अभी वन्य प्राणी के पंजों के निशान कैप्‍चर कर उन्‍हें जांचा जा रहा है। अगर जरूरत हुई तो ड्रोन कैमरा बुलवाकर उसका सहारा लिया जाएगा। ड्रोन कैमरे से भी सर्चिंग की जाएगी। इसके बाद ही साफ हो सकेगा कि जिस वन्‍य प्राणी के मूवमेंट नजर आए हैं, वो क्‍या और कौन सी प्रजाति का है।

स्‍थानीय निवासी विजय प्रजापति ने वेबदुनिया को बताया कि रात में टाइगर का मूवमेंट देखा गया है। सर्चिंग के लिए इंदौर से रेस्‍क्‍यू टीम महू आई है। उन्‍होंने बताया कि अगर अभी खोज नहीं पाते हैं तो जहां वन्‍य प्राणी पानी पीने आते हैं, वहां कैमरे लगाकर लोकेशन पता की जाएगी। विजय ने बताया कि दरअसल, कॉलेज के अंदर जंगल एरिया और तीन तालाब है। इस वजह से सर्चिंग में मुश्‍किल आ रही है।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सावधान! फिर बढ़ रहा है इस्लामिक स्टेट का आतंक