शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अचानक हुई बारिश से गर्मी से हल्की राहत मिली है। पिछले तीन दिनों से यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर चल रहा था।
बताया गया है कि रविवार देर रात्रि जिले में अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ लगभग आधा घंटे बारिश हुई। इसके चलते भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने हल्की राहत महसूस की। पिछले तीन दिनों से यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर चल रहा था तथा गर्म लू से भी जनता बेहाल थी।
बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चली जिससे कुछ समय के लिए शहर के कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई जो थोड़ी देर बाद फिर से चालू की गई। जिले में कुछ अन्य स्थानों से भी बूंदाबांदी एवं हल्की वर्षा होने की सूचनाएं मिली हैं। (वार्ता)