इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के नगर निगम ने सड़कों और सार्वजानिक स्थलों पर थूकने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाए जाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश आगामी 25 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगा। शासकीय कार्यालयों में आदेश का कड़ाई से पालन करवाने पर भी जोर दिया गया है।
महापौर मालिनी गौड़ ने बताया कि इंदौर नगर निगम सीमा में यदि कोई व्यक्ति सड़क पर थूकता पाया जाता है, तो उस पर पांच सौ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। आदेश का उद्देश्य शहर में स्वच्छता बनाये रखना, साथ ही पान, मसाला, गुटखा का सेवन करने वालों को इस बुरी आदत को छोड़ने हेतु प्रेरित करना है।
वहीं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) अजय देव शर्मा ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी दफ्तरों में सफाई को लेकर सख्ती की जा रही है। लगातार मॉनीटरिंग की जा रहीं है। सभी विभागों में सफाई समिति बनाकर स्वच्छता पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए गए हैं। इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण - 2017 में भारत का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त है। (वार्ता)