नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह हल्का कोहरा छाए रहने से उत्तर भारत की तरफ जानेवाली 54 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं और 12 ट्रेनों के समय परिवर्तित किए गए हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के हिसाब से सामान्य तापमान है।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 54 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं, वहीं 12 ट्रेनों के परिचालन का समय खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए बदला गया है। कोहरे की वजह से खराब दृश्यता के कारण हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है। सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर दृश्यता 800 मीटर और आर्द्रता 88 फीसदी दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने दिन भर आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया है। मंगलवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 8.8 डिग्री सेल्सियस और 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। (भाषा)