Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव मार्च-अप्रैल में -भूपेन्द्र सिंह

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव मार्च-अप्रैल में -भूपेन्द्र सिंह
, गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (21:37 IST)
इंदौर। नगरीय निकाय चुनावों के लिए मध्यप्रदेश सरकार को पूरी तरह तैयार बताते हुए राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि ये चुनाव मार्च-अप्रैल के दौरान कराए जा सकते हैं। सिंह ने यहां कहा कि नगरीय निकाय के चुनावों के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह तैयार है और हमने इनके अलग-अलग पदों के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है।
अब राज्य निर्वाचन आयोग को इन चुनावों का कार्यक्रम तय करना है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रदेश में मार्च-अप्रैल के दौरान नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। शहरी विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए जल्द ही कानून बनाएगी।
 
इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य बुरी तरह पिछड़ने पर सिंह ने कहा कि इस परियोजना की तकनीकी तथा वित्तीय कठिनाइयां दूर कर ली गई हैं और जल्द ही इस पर काम तेज हो जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वायरस के नए संस्करण को हम कितना जानते हैं?