Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश के कुनो से आई अच्छी खबर, 8 में से 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के कुनो से आई अच्छी खबर, 8 में से 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया
, रविवार, 6 नवंबर 2022 (09:05 IST)
श्योपुर। नामीबिया से सितंबर के मध्य में लाकर मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (KNP) में पृथकवास अवधि के लिए छोटे बाड़े में रखे गए 8 चीतों में से 2 को शनिवार को बड़े बाड़े में स्थानांतरित किया गया। बड़ा बाड़ा 5 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। अंतत: आठों चीतों (5 मादा और 3 नर) को बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा।
 
webdunia
चीतों को भारत में बसाने की योजना के तहत नामीबिया से 17 सितंबर को केएनपी लाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चीतों को बाड़ों में छोड़ा था। पांच नवंबर को इनके यहां 50 दिन पूरे हो जाएंगे।
 
शुरुआती योजना के तहत फ्रेडी, एल्टन, सवाना, सशा, ओबान, आशा, चिबिली और साईसा नामक इन चीतों को एक महीने तक पृथकवास में रखा गया था।
 
विशेषज्ञों के अनुसार आमतौर पर जंगली जानवरों को स्थानांतरण से पहले और बाद में एक महीने के लिए पृथकवास में रखा जाता है, ताकि वे दूसरे देश से अपने साथ लाए किसी संक्रमण को फैला न दें।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

bypoll election results : 6 राज्यों की 7 सीटों के चुनाव परिणाम (live updates)