Indore election news : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। दिग्गजों के साथ ही आम मतदाता भी अल सुबह मतदान के लिए पहुंचे। कई मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग के लिए कतार दिखाई दी।
भाजपा महासचिव और इंदौर 1 से पार्टी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने नंदा नगर स्थित कनकेश्वरी देवी कॉलेज में मतदान दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता और इंदौर 2 से भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला भी मौजूद थे।
इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने रेसीडेंसी स्थित CPWD कार्यालय के बूथ पर मतदान किया।
इंदौर की राऊ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र पटवारी ने मतदान बूथ नंबर 88 पर अपना वोट डाला। कांग्रेस नेता और इंदौर 1 से पार्टी प्रत्याशी संजय शुक्ला ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इंदौर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव भी अपने पिता डॉ. राजेंद्र शर्मा और पत्नी जूही भार्गव के साथ मतदान किया।
इंदौर में भाजपा प्रत्याशी मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ ने अपना मतदान लोधीपुरा नंबर 2 स्थित परसराम धर्मशाला बूथ क्रमांक 21 पर परिवार सहित किया।
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा पलसीकर कॉलोनी गोल बगीचा के पास गणेश विद्या मंदिर स्कूल मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके साथ विधानसभा 4 के प्रत्याशी पी एल राजा मंधवानी, राजेश चौकसे, गिरधर नागर उपस्थित थे।