रेवंत रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आज तक पुलवामा हमले का खुलासा नहीं किया। उन्होंने सरकार से पूछा कि इस हमले के पीछे किसका हाथ था, हमले में इस्तेमाल विस्फोटक कहां से आया, इसकी जांच क्यों नहीं की गई?
उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार की खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थीं? इस हमले को क्यों नहीं रोका गया? सरकार ने मामले की जांच कराकर हमले को रोकने में विफल रहे लोगों को कटघरे में क्यों नहीं खड़ा किया?
कांग्रेस नेता ने पुलवामा हमले के बाद हुई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल भी उठाते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ भी या नहीं हुआ, हमें नहीं पता। किसी को इस बारे में नहीं पता है।
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि ये लोग जितने प्रश्न सेना पर खड़े करते हैं, उसका 10% सेना का मनोबल बढ़ाने की दिशा में ये लोग काम करें। क्या उनके पास अपने क्षेत्र के मुद्दे नहीं हैं? ऐसे मुद्दे दर्शाते हैं कि विपक्ष मुद्दाविहिन है।
रेवंत रेड्डी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन आज PoK में भारत के झंडे लहर रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना छोड़ दें, थोड़े ही साल में PoK भी हमारे देश में आ जाएगा।
ALSO READ: प्रियंका की PM मोदी को सलाह, इंदिरा गांधी से सीखें 3 बातें
उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले को 5 साल पूरे हो चुके हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पुलवामा हमले का बदला लिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta