Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शादी के खर्च में भी कटौती कर रहे हैं भारतीय

हमें फॉलो करें शादी के खर्च में भी कटौती कर रहे हैं भारतीय
, शनिवार, 11 जनवरी 2020 (10:15 IST)
सामाजिक रुतबे को ठेस पहुंचने की आशंका के बावजूद इस सीजन में कई भारतीय परिवार भड़कीले और खर्चीले वैवाहिक आयोजन करने से बच रहे हैं। कारण है भारतीय अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती।
शादी में खूब ज्यादा खर्च, मेहमानों की लंबी सूची, कई दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम और सैकड़ों तरह के पकवान के कारण ही भारत की 'बिग फैट इंडियन वेडिंग' दुनियाभर में मशहूर हैं। दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में तेज मंदी के लक्षण दिख रहे हैं।
 
लोग रोजमर्रा की खरीदारी से लेकर जीवन में एक बार होने वाले आयोजन तक में कटौती कर रहे हैं। विकास 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है और बेरोजगारी 4 दशकों में सबसे अधिक है। इसी के साथ चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। शैंपू से लेकर मोबाइल डाटा तक की खरीद में कटौती हो रही है।
 
चार्टर्ड एकाउंटेंट पलक पंचमिया ने अपनी शादी पर होने वाले खर्च पर कटौती करने का फैसला लिया है। मुंबई स्थित पलक ने अपनी शादी के लिए मेहमानों की सूची से लेकर कपड़ों तक की खरीदारी में कमी कर दी है। पलक कहती हैं कि पहले मैंने ऐसी ड्रेस पसंद की थी जिसकी कीमत 73 हजार रुपए थी लेकिन मेरे होने वाले पति को लगा कि यह बहुत महंगी है और अब मैं थोड़े सस्ते विकल्प की ओर देख रही हूं।
 
रिसर्च कंपनी केपीएमजी के मुताबिक भारतीय शादी का बाजार सालाना 40 से 50 बिलियन डॉलर का है। भारतीय शादी का जश्न कई बार हफ्तों तक चलता है और कई तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं और इसी के साथ संगीत और नृत्य का भी आयोजन होता है। कुछ शादियों में शरीक होने के लिए तो विदेशी पर्यटक टिकट तक खरीदते हैं। लेकिन इन दिनों परिवार शादी के खर्च में कटौती कर रहे हैं।
 
हालांकि पिछले साल देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार में हुई शादी में करीब 100 मिलियन डॉलर खर्च का अनुमान है। वेडिंग एशिया के संस्थापक मनिंदर सेठी के मुताबिक पहले भारतीय शादियां किसी विशाल कंसर्ट की तरह होती थी, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं।
webdunia
पहले नोटबंदी फिर जीएसटी से मार
 
8 नवंबर 2016 को जब भारत सरकार ने नोटबंदी का एलान किया था, उस वक्त भी शादी के आयोजन प्रभावित हुए थे। देश में शादी का सीजन सितंबर से लेकर जनवरी तक होता है। नकद निकासी पर रोक के बाद कई परिवार उस दौर में शादी के आयोजन को लेकर चिंतित हो गए थे।
 
मुंबई स्थित डिजाइन स्टूडियो के मालिक विशाल हरियानी कहते हैं कि नोटबंदी के बाद स्टूडियो बंद रहा, क्योंकि कोई ग्राहक नहीं आ रहा था। विशाल के मुताबिक उस दौरान कोई प्रदर्शनी नहीं लग रही थी और हमारे पास माल बेचने का कोई रास्ता नहीं था।
 
इससे पहले कि कारोबार दोबारा बहाल हो पाते, सरकार ने 2017 में जीएसटी लागू कर दिया जिसका व्यापक असर कई छोटे व्यापार पर पड़ा। विशाल कहते हैं कि उसके बाद से कारोबार को चलाना चुनौतीभरा काम है। उन्होंने बताया कि ग्राहक बहुत अधिक खर्च करने के अनिच्छुक हैं।
 
देश में शादी जैसे आयोजनों में कई बार परिवार कर्ज लेकर भी खर्च करते हैं। 52 वर्षीय तारा शेट्टी के बेटे की शादी होने वाली है और वे कहती हैं कि शादी के लिए हमने अपने पड़ोसियों तक को न्योता नहीं दिया है। हमारे लिए यह शर्मिंदगी का सबब है। लेकिन हालात ऐसे हैं कि बहुत ज्यादा राहत मिलती नहीं दिख रही है। हमारे जमाने में शादियों में बहुत अधिक खर्च होते थे और हजारों लोगों को बुलाया जाता था लेकिन अब देखिए, मेरे बेटे की शादी का आयोजन बिलकुल उलट हो गया है।
 
विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय मिडिल क्लास परिवार अब बचत पर अधिक ध्यान दे रहा है। फंड सलाहकार प्रदीप शाह कहते हैं कि पूरी अर्थव्यवस्था सुस्त हो गई है और लोग शादी पर होने वाले खर्च पर भी कटौती कर रहे हैं। अमीरों के अलावा सभी लोग इससे प्रभावित हुए हैं। इससे प्रतिबिम्बित होता है कि मूड कैसा है?
 
पिछले दिनों वित्त वर्ष 2019-20 के विकास दर का पहला अनुमान जारी किया गया था जिसके तहत इस वित्त वर्ष में विकास दर 5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में आर्थिक वृद्धि दर 6.8 फीसदी रही थी। देश में इस गिरावट को लेकर चिंता बढ़ गई है।
 
एए/आरपी (एएफपी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CAA के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में मेरठ में पांच लोग किसकी गोली से मरे?- ग्राउंड रिपोर्ट