Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

17 पारियों बाद 70 से ज्यादा रन बनाए कोहली ने, शतक चूके पर वामिका और द्रविड़ को दिया बर्थडे गिफ्ट

हमें फॉलो करें 17 पारियों बाद 70 से ज्यादा रन बनाए कोहली ने, शतक चूके पर वामिका और द्रविड़ को दिया बर्थडे गिफ्ट
, मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (20:39 IST)
विराट कोहली ने आज जो खेल दिखाया वह एक विशुद्ध टेस्ट बल्लेबाज खेलता है। विराट कोहली अपनी पारी के दौरान 92 प्रतिशत कंट्रोल में दिखे। आज उनकी बेटी वामिका और उनके कोच द्रविड़ का जन्मदिन भी था और लगा कि वह आज यह पारी इन दोनों को समर्पित करेंगे।

हालांकि विराट कोहली एक बार फिर शतक बनाने में नाकाम रहे लेकिन आज पूरे दिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने डटे रहे। भारत का स्कोर दो विकेट पर 33 रन था। तब कोहली और पुजारा क्रीज पर उतरे और दोनों ने पारी को संभाला।

कवर ड्राइव पर खोला खाता और फैंस हुए दिवाने

कोहली को खाता खोलने में 15 गेंद लगी लेकिन इंतजार का फल अच्छा रहा और फिर उन्होंने बायें हाथ के तेज गेंदाज मार्को जेनसन पर खूबसूरत कवर ड्राइव लगायी।

लेकिन कोहली के फैंस को कोहली का यह शॉट इतना पसंद आया कि कवर ड्राइव ही ट्विटर पर ट्रैंडिंग हो गई। लंच तक विराट ने 50 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 15 रन बनाए। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोहली आज कितने संयम के साथ खेल रहे थे।
चाय तक कोहली पहुंचे 40 रनों पर

भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (77 गेंद में 43 रन) और अजिंक्य रहाणे (12 गेंद में नौ रन) के विकेट गंवाकर 66 रन जोड़े।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाजों विशेषकर कागिसो रबाडा की तेज तर्रार गेंदों का डटकर सामना किया जिससे टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चाय तक चार विकेट गंवाकर 141 रन बना लिये। कप्तान विराट कोहली इस समय भी सिर्फ 29 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाकर खेल रहे थे।
webdunia

अंतिम सत्र में पूरा किया 28वां टेस्ट अर्धशतक

आखिरकार विराट कोहली का अर्धशतक अंतिम सत्र में पूरा हुआ। यह उनके करियर का 28वां अर्धशतक था। वह जैसे जैसे आगे बढ़ रहे थे दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे।

एक समय आया जब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रीज पर विराट कोहली का साथ निभाने आए। फैंस को लगा कि विराट कोहली पहली बार पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से शतक का लंबा इंतजार आज पूरा कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
webdunia

रबाड़ा ने चलता किया विराट कोहली को

कगीसो रबाड़ा जिनकी एक गेंद पर विराट कोहली छक्का भी जड़ चुके थे उन पर विराट कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया। विराट कोहली 79 रनों पर पवैलियन रवाना हो गए।
दिलचस्प बात यह रही कि विराट कोहली अमूमन 200 गेंदो से ज्यादा खेलकर शतक बना ही लेते हैं लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस बांग्लादेश खिलाड़ी ने 10 टेस्ट पारियों से नहीं बनाया था रन, फिर भी है टीम में