पाक पेसर मोहम्मद आमिर खेलेंगे इंडियन लीजेंड्स के साथ, इस टीम में हुए शामिल

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2023 (12:55 IST)
नई दिल्ली:पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भारतीय टूर्नामेंट लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में एशिया लायंस के लिये खेलते हुए नज़र आयेंगे। आयोजकों ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
 
आमिर ने एशिया लायंस में शामिल होने के बाद कहा, "मैं एलएलसी मास्टर्स 2023 का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं अपने कुछ पूर्व साथियों के अलावा कुछ ऐसे दिग्गजों के साथ भी खेलूंगा जिन्हें खेलता देखते हुए मैं बड़े हुआ हूं, जैसे शोएब अख्तर और अब्दुल रज्जाक। मुझे पूरा यकीन है कि यह एक रोमांचक प्रतियोगिता होने जा रही है, और मैं इसके लिए उत्सुक हूं।"
 
पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिये खेलने वाले आमिर एशिया लायंस टीम में अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की अपनी क्षमता के मशहूर आमिर ने कई मौकों पर पाकिस्तान के लिये मैच-जिताऊ प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2009 के फाइनल में पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 28 रन देकर 4 विकेट चटकाये थे।
 
एशिया लायंस ने आमिर के अलावा सोहेल तनवीर को भी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा इंडिया महाराजा टीम ने टर्बनेटर हरभजन सिंह, मुरली विजय और स्टुअर्ट बिन्नी का स्क्वाड में स्वागत किया, जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड वर्ल्ड जायंट्स में शामिल हुए हैं।
 
इस साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने के बाद एलएलसी मास्टर्स जनवरी के बाद से मुरली विजय का पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा। विजय अपने करियर के दौरान भारतीय टेस्ट टीम का प्रमुख हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 
विजय ने एलएलसी मास्टर्स में अपनी भागीदारी के बारे में कहा, "मैं एलएलसी मास्टर्स 2023 का हिस्सा बनकर खुश हूं और इंडिया महाराजा के लिये मैदान पर कदम रखने के लिये बिल्कुल तैयार हूं। हमारे पास एक मजबूत टीम है जो सभी विभागों में संतुलित दिखती है। मैं अपने पुराने दोस्तों और साथियों के साथ मैदान पर उतरने को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं।"लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच 10 मार्च, 2023 को खेला जाएगा।

विवादों से रहा है पुराना नाता

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में आमिर को साल 2010 से 2015 तक प्रतिबंध का सामना भी करना पड़ा। कप्तान सलमान बट, आमिर और मोहम्मद आसिफ को इंग्लैंड दौर पर फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद 2011 में आईसीसी ने 5 साल के लिए निलंबित कर दिया था।

पूरा करियर खेलते तो तोड़ते कई रिकॉर्ड

आमिर पाकिस्तान की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2009 विश्व टी20 कप जीतने के अलावा 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी खिताब जीता। जिस समय वह स्पॉट फिक्सिंग विवाद में फंसे थे उस समय उनकी उम्र महज 17 साल की थी। 29 वर्षीय मोहम्मद आमिर अगर अपना पूरा क्रिकेट करियर खेल जाते तो शायद उनके नाम गेंदबाजी के बड़े बड़े रिकॉर्ड होते लेकिन ऐसा हो ना सका।

आमिर ने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि उनका शरीर सभी प्रारूपों में खेलने के बोझ का सामना नहीं कर सकता। इस तेज गेंदबाज ने 2009 में पदार्पण के बाद 36 टेस्ट में 119 विकेट हासिल किए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

अगला लेख
More