बुमराह ने किया युवा तेज गेंदबाज सिराज का समर्थन

Webdunia
रविवार, 5 नवंबर 2017 (14:14 IST)
राजकोट। भारत के जसप्रीत बुमराह ने यहां दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए पदार्पण कर रहे साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का समर्थन करते हुए कहा कि वे अपनी गलतियों से सीखेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
 
23 वर्षीय सिराज को पारी का दूसरा ओवर फेंकने का मौका दिया गया। उन्होंने 4 ओवरों में 53 रन देकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का विकेट हासिल किया।
 
बुमराह ने कहा कि यह ठीक है, यह उसका पहला मैच था। मुश्किल विकेट पर गेंदबाजी करना कभी आसान नहीं होता। वह नई टीम में आया है इसलिए गेंदबाजों को सामंजस्य बैठाने में समय लगता है। वह सीखेगा। 
 
न्यूजीलैंड के दूसरे मैच में 40 रन की जीत के साथ श्रृंखला 1-1 से बराबर कराने के बाद बुमराह ने कहा कि एक गेंदबाज के रूप में जब आपको निशाना बनाया जाता है तो आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है इसलिए मुझे लगता है कि इस अनुभव के बाद वह अगले मैच में बेहतर गेंदबाज बनेगा। 
 
बुमराह ने मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 23 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान सिराज से बात करते हुए भी देखा गया। न्यूजीलैंड ने कोलिन मुनरो के नाबाद 109 रनों की बदौलत 2 विकेट पर 196 रन बनाए।
 
बुमराह ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कह रहा था कि एक गेंदबाज के रूप में जब आपके खिलाफ रन बनते हैं तो आप सीखते हैं। एक गेंदबाज के रूप में इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है और एक नए लड़के के लिए इस तरह के विरोधी के खिलाफ खेलना कड़ा है।
 
बुमराह ने कहा कि मैं सिर्फ उसका आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश कर रहा था, प्रत्येक गेंदबाज के खिलाफ रन बनते हैं, आपको निशाना बनाया जाता है लेकिन आप इसी तरह सीखते हो और वापसी करते हो इसलिए मुझे यकीन है कि उसे जब भी अधिक खेलने का मौका मिलेगा तो वह पहले से बेहतर हो जाएगा। मुझे लगता है कि वह अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगा। 
 
एससीए स्टेडियम के विकेट को गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण करार देते हुए बुमराह ने कहा कि मुनरो ने अपने शॉट खेले और वे भाग्यशाली रहे कि अपनी 58 गेंदों की पारी के दौरान कुछ मौकों पर आउट होने से बचे।
 
उन्होंने कहा कि यह कड़ा विकेट था, क्योंकि जब हम नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह आ रही थी और उन्हें अच्छी शुरुआत मिली (मुनरो और मार्टिन गुप्टिल के बीच पहले विकेट की 105 रन की साझेदारी)। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और कोलिन मुनरो भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहा था और भाग्यशाली भी रहा कि उसके कैच छूटे। 
 
भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे मैच से पूर्व अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था जिस पर बुमराह ने कहा कि हम लंबे समय से खेल रहे हैं इसलिए हमने उबरने और ट्रेनिंग के लिए समय चाहिए। ऐसा नहीं था कि हम होटल में बैठे थे या सो रहे थे। हम वहां भी ट्रेनिंग कर रहे थे। अगर हम मैच जीत जाते तो आपका वाक्य (सवाल) अलग होता। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका ने तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में 5वां रजत पदक जीता, धीरज हारे

वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल, किसका कटेगा पत्ता?

ट्रैविस हेड दूसरी बार बनेंगे पिता, नहीं खेलेंगे BGT से पहले पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज

केन विलियमसन खेलेंगे दूसरा टेस्ट? कप्तान टॉम लैथम ने दी जानकारी

वह दिन नदीम का था, पेरिस ओलंपिक भाला फेंक फाइनल पर बोले नीरज चोपड़ा

अगला लेख
More