नई दिल्ली। विश्वकप विजेता टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भाग्यशाली हैं, जिन्हें टीम की तरफ से विदाई मिलेगी और ऐसी ही विदाई तथा सम्मान हर खिलाड़ी को मिलना चाहिए।
38 साल के नेहरा आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के अपने घरेलू मैदान पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। नेहरा ने कहा था, उन्हें अपने करियर को लेकर कोई मलाल नहीं है। वे अपने आपको बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें अपने घरेलू मैदान पर करियर का आखिरी मैच खेलने का मौका मिलेगा।
कपिल ने बुधवार को यहां 'साथ : 7 क्रिकेट महोत्सव' टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के उद्घाटन अवसर पर कहा, नेहरा जैसी विदाई सभी खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए। सिर्फ नेहरा का ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने 18 साल तक टीम को अपनी सेवाएं दी हैं और ऐसे में उन्हें उनके घरेलू मैदान पर विदाई दी जाती है तो यह नेहरा के लिए बहुत अच्छा है। इससे युवा काफी प्रेरित होंगे। (वार्ता)