नई दिल्ली। अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साथी खिलाड़ियों के बीच भावुक विदाई लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि उनके लिए विदाई लेने का यह सबसे सही समय था और अब उनके शरीर को आराम मिलेगा।
नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद बुधवार रात कहा, क्रिकेट मेरा जूनून रहा है। मुझे इसकी कमी बहुत खलेगी, लेकिन अब मेरे शरीर को आराम मिलेगा। मुझे बहुत ख़ुशी है कि मैंने अपने मैदान और साथियों के बीच से खेल को अलविदा कहा। ऐसा मौका बहुत काम खिलड़ियों को मिल पाता है।
38 वर्षीय नेहरा ने कहा कि 18 वर्ष के लंबे करियर में 12 सर्जरी कराने के बाद अब उनके शरीर को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि नेहरा का करियर चोटों से जूझते हुए बीता। उन्होंने टेस्ट में 44, वनडे में 157 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 विकेट हासिल किए।
नेहरा ने कहा, मैं इन सभी चीजों को मिस करूंगा। आप इसी के लिए ट्रेनिंग करते हैं। एक चीज निश्चित है कि अब मेरे शरीर को राहत मिलेगी। मैंने पहले ही कहा था कि मैं कुछ वर्ष और खेल सकता हूं, लेकिन क्रिकेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय कोई और नहीं हो सकता। (वार्ता)