इससे पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के 34 रन तक उसके दोनों ओपनरों को पैवेलियन भेजा। भुवनेश्वर ने दिमुथ करुणारत्ने (8) को पगबाधा किया और फिर सदीरा समरविक्रमा (23) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया। स्टंप्स के समय कप्तान दिनेश चांडीमल 13 और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर क्रीज पर थे। भुवनेश्वर ने 49 रन पर दो विकेट और उमेश यादव ने 50 रन पर दो विकेट लिए। इससे पहले भारत ने कल के पांच विकेट पर 74 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने निचले क्रम के बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण योगदान से 172 रन का लड़ने लायक स्कोर बनाया। निचले क्रम में रिद्धिमान साहा ने 29, रवींद्र जडेजा ने 22, भुवनेश्वर कुमार ने 13 और मोहम्मद शमी ने 24 रन बनाए।