Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत 172 पर ढेर, श्रीलंका मजबूत

हमें फॉलो करें भारत 172 पर ढेर, श्रीलंका मजबूत
, शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (17:08 IST)
कोलकाता। श्रीलंका ने सुरंगा लकमल (26 रन पर चार विकेट) और लाहिरू गमागे (59 रन पर दो विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी से विश्व की नंबर एक टीम भारत को ईडन गार्डन में पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 172 रन के मामूली स्कोर पर ढेर करने के बाद अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं।
 
भारत में अपनी पहली जीत की तलाश में लगे श्रीलंका ने इस तरह पहले टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। श्रीलंका अभी भारत के स्कोर से 7 रन पीछे हैं। श्रीलंकाई पारी में लाहिरू तिरिमाने ने 51 और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 52 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े।
 
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इन दोनों अर्द्धशतकधारी बल्लेबाजी को लगातार दो ओवरों में आउट कर भारत को मुकाबले में कुछ हद तक वापस ला दिया। वरना एक समय श्रीलंका 2 विकेट पर 133 रन के साथ बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। तिरिमाने ने 94 गेंदों पर 51 रन में आठ चौके लगाए जबकि मैथ्यूज ने 94 गेंदों पर 52 रन में आठ चौके लगाए।
 
इससे पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के 34 रन तक उसके दोनों ओपनरों को पैवेलियन भेजा। भुवनेश्वर ने दिमुथ करुणारत्ने (8) को पगबाधा किया और फिर सदीरा समरविक्रमा (23) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया। स्टंप्स के समय कप्तान दिनेश चांडीमल 13 और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर क्रीज पर थे। भुवनेश्वर ने 49 रन पर दो विकेट और उमेश यादव ने 50 रन पर दो विकेट लिए। इससे पहले भारत ने कल के पांच विकेट पर 74 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने निचले क्रम के बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण योगदान से 172 रन का लड़ने लायक स्कोर बनाया। निचले क्रम में रिद्धिमान साहा ने 29, रवींद्र जडेजा ने 22, भुवनेश्वर कुमार ने 13 और मोहम्मद शमी ने 24 रन बनाए।
 
दिलरूवान परेरा ने रवींद्र जडेजा और रिद्धिमान साहा दोनों को अपना शिकार बनाया जो तीसरे दिन कुछ टिककर खेलने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (13) को लकमल ने और मोहम्मद शमी (24) को गमागे ने आउट करते हुये भारत की पारी 59.3 ओवर में 172 रन पर समेट दी।
 
वर्षा और खराब रोशनी से प्रभावित इस मैच में भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी में एकमात्र चेतेश्वर पुजारा 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे। श्रीलंकाई टीम की ओर से लकमल सबसे सफल रहे जिन्होंने 19 ओवर में 1.36 के इकोनोमी रेट से केवल 26 रन देकर भारत के अहम चार विकेट निकाले। 
 
गमागे ने 59 रन देकर दो विकेट, दसुन शनाका ने 36 रन देकर दो विकेट और परेरा ने 19 रन देकर भारत के दो विकेट लिये। मैच के पिछले दो दिन बारिश से प्रभावित रहने के बाद तीसरे दिन ईडन में धूप खिली रही लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों की खराब स्थिति पर इससे कोई असर नहीं हुआ। भारत ने कल के 74 रन पर पांच विकेट से पारी को आगे बढाया। उस समय चेतेश्वर पुजारा (47) और रिद्धिमान साहा (06) रन बनाकर क्रीज पर थे और उम्मीद थी कि निचले क्रम के बल्लेबाज बोर्ड पर संतोषजनक रन जोड़ लेंगे। लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने घास वाली पिच पर तेजी का फायदा उठाते हुये शेष बल्लेबाजों को 93 रन के भीतर आउट कर दिया।
 
भरोसेमंद बल्लेबाज पुजारा ने 117 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाकर 52 रन की साहसिक पारी खेली और श्रीलंकाई गेंदबाजों की खतरनाक गेंदों का काफी समय सामना भी किया। वे तीसरे दिन अपने स्कोर में पांच रन ही और जोड़ सके थे कि गमागे ने उन्हें बोल्ड करते हुये दिन का पहला और भारत का मात्र 79 रन पर सबसे अहम कुल छठा विकेट निकाल दिया।
 
हालांकि दूसरे छोर पर टिके हुये साहा ने बोर्ड पर कुछ रन जोड़ने की कोशिश की और 83 गेंदों में छह चौकों की मदद से 29 रन बनाये। उनके साथ ऑलराउंडर जडेजा ने भी 37 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाकर 22 रन का योगदान दिया। साहा और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की जो भारत की पहली पारी में सबसे बड़ी साझेदारी भी थी। 
 
धूप निकलने के साथ दोनों बल्लेबाज क्रीज पर टिककर रन बटोरने का अच्छा प्रयास कर रहे थे लेकिन परेरा ने जडेजा को पगबाधा कर इस साझेदारी पर ब्रेक ही नहीं लगाया बल्कि सातवां अहम विकेट भी निकाल दिया। यह गेंद जडेजा के पैड पर टकराई। 
 
श्रीलंकाई खिलाड़ियों की अपील का अंपायर जोएल विल्सन पर कोई असर नहीं हुआ। श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने रिव्यू मांगा जिसमें साफ हुआ कि गेंद पहले पैड से टकराई थी और जडेजा को पवेलियन लौट जाना पड़ा। इसके बाद साहा भी फिर टिक नहीं सके और इसी ओवर में परेरा ने उन्हें एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच कराते हुए पवेलियन भेज दिया।
 
निचले क्रम के बल्लेबाज़ आठ विकेट से 128 रन के बाद स्कोर को फिर 172 तक ही ले जा सके। शमी ने 22 गेंदों में तीन चौके लगाकर 24 रन बनाए और आखिरी बल्लेबाज के रूप में गमागे की गेंद पर शनाका के हाथों विकेट के पीछे लपके गये। उमेश यादव आठ गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर नाबाद रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साक्षी मलिक व फोगाट बहनों ने खेल प्रतिभाओं को इस्पोरा अवॉर्ड से नवाजा