Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'हिटमैन' रोहित शर्मा का शतक, भारत ने इंग्लैड को 7 विकेट से रौंदकर 2-1 से टी20 सीरीज जीती

हमें फॉलो करें 'हिटमैन' रोहित शर्मा का शतक, भारत ने इंग्लैड को 7 विकेट से रौंदकर 2-1 से टी20 सीरीज जीती
ब्रिस्टल , रविवार, 8 जुलाई 2018 (22:30 IST)
ब्रिस्टल। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर ओपनर रोहित शर्मा की नाबाद 100 रन की जबरदस्त शतकीय पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को तीसरे और निर्णायक ट्वंटी 20 मुकाबले में रविवार को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से रौंदकर इंग्लिश जमीन पर पहली बार ट्वंटी 20 सीरीज जीत ली। भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। 
 
इंग्लैंड ने ओपनर जैसन रॉय के चार चौकों और सात छक्कों से सजे आतिशी 67 रन की बदौलत नौ विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' रोहित के नाबाद शतक से यह स्कोर बौना साबित हो गया।
 
भारत ने 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली। रोहित ने 56 गेंदों पर नाबाद 100 रन की मैच विजयी पारी में 11 चौके और पांच छक्के उड़ाए।
webdunia
कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए 43 रन ठोंके जबकि इंग्लैंड की पारी में चार विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या ने मात्र 14 गेंदों पर नाबाद 33 रन में चार चौके और दो छक्के उड़ाए। पांड्या ने भारत के लिए क्रिस जॉर्डन की गेंद पर विजयी छक्का मारा। 
 
भारत की यह लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीत है। भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड को हराया था। भारत की इंग्लैंड की जमीन पर यह पहली ट्वंटी 20 सीरीज जीत है। निर्णायक मैच में इस जीत का श्रेय पूरी तरह रोहित को जाता है, जिन्होंने ट्वंटी में न केवल अपने 2000 रन पूरे किए बल्कि अपना तीसरा टी20 शतक भी बनाया।
webdunia
भारत ने मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन को तीसरे ओवर में 21 के स्कोर पर गंवाया। शिखर पांच रन ही बना सके। रोहित ने एक छोर से मजबूती के साथ बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। पहले मैच में शतक बनाने वाले राहुल ने 10 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से उपयोगी 19 रन बनाए। भारत का दूसरा विकेट 62 के स्कोर पर गिरा।
 
 
रोहित का साथ देने मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली ने एक बार शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाने से चूक गए। रोहित और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की बेशकीमती साझेदारी कर भारत को जीत की राह पर डाल दिया। 
 
रही सही कसर रोहित और पांड्या ने चौथे विकेट के लिए मात्र 3.5 ओवर में अविजित 50 रन ठोंककर पूरी कर दी। भारत ने आठ गेंद पहले ही मैच समाप्त कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली, जेक बॉल और जॉर्डन ने एक एक विकेट लिया। रोहित को 'मैन ऑफ द मैच' के साथ-साथ 'मैन ऑफ द सीरीज' भी घोषित किया गया।
webdunia
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और तेज गेंदबाज दीपक चहर को अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर शुरू करने का मौका दिया। भारत और चहर के पहले ओवर में जोस बटलर ने तीन चौके मारे जिसके बाद तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चौके और छक्के उड़ाने का जो सिलसिला शुरू किया वह पारी के अंत तक चलता रहा। इंग्लैंड ने इस छोटे मैदान पर बड़ा स्कोर बनाया लेकिन उसका बचाव नहीं कर पाए।
रॉय काफी खतरनाक साबित हुए और उन्होंने मात्र 31 गेंदों पर 67 रन में चार चौके और सात छक्के लगाए। रॉय के 58 रन तो सिर्फ बॉउंड्री से बने। बटलर ने 21 गेंदों पर 34 रन में सात चौके लगाए। रॉय और बटलर ने पहले विकेट के लिए मात्र 7.5 ओवर में 94 रन ठोंके।   
 
एलेक्स हेल्स ने 24 गेंदों पर 30 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। जॉनी बेयरस्टो ने 14 गेंदों पर 25 रन में दो चौके और दो छक्के उड़ाए। इंग्लैंड की पारी में कुल 19 चौके और 12 छक्के लगे।
webdunia
इंग्लिश बल्लेबाजों के प्रहारों के बीच भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे पांच कैच लपककर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद के 2015 के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। धोनी ने एक बल्लेबाज को अपने सीधे थ्रो से रन आउट भी किया। इन पांच में से तीन कैच तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंदों पर थे।
 
पांड्या 38 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। सिद्धार्थ कौल ने 35 रन पर दो विकेट, चाहर ने 43 रन पर एक विकेट और उमेश यादव ने 48 रन पर एक विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

fifa world cup 2018 : स्पेन के कोच फर्नांडो हिएरो ने पद छोड़ा