मैड्रिड। विश्व कप की पूर्व संध्या पर बर्खास्त किए गए जुलेन लोपेटेगुई की जगह कोच पद संभालने वाले फर्नांडो हिएरो अपने पद पर आगे नहीं बने रहेंगे। स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने यह जानकारी दी।
रीयल मैड्रिड और स्पेन के पूर्व डिफेंडर हिएरो की अगुवाई में 2010 का चैंपियन स्पेन अंतिम-16 में पहुंचा, लेकिन वहां रूस से पेनल्टी शूटआउट में हार गया था।
महासंघ ने बयान में कहा कि कई किलोमीटर साथ चलने के बाद स्पेनिश फुटबॉल महासंघ और फर्नांडो हिएरो ने अपना रिश्ता समाप्त कर दिया है।
हिएरो इससे पहले तकनीकी निदेशक के रूप में महासंघ के साथ जुड़े हुए थे लेकिन उन्होंने इस पद पर वापसी करने से इंकार कर दिया था। महासंघ ने कहा कि वे ‘नई पेशेवर चुनौती’ स्वीकार करेंगे। (वार्ता)