इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर भारत के खिलाफ नहीं करेंगे विकेटकीपिंग (Video)

इंग्लैंड टीम ने पहले T20I मैच के लिए की अंतिम ग्यारह की घोषणा

WD Sports Desk
मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (15:23 IST)
 टीम ने आज अपनी अंतिम ग्यारह भी घोषित कर दी। कप्तान जॉस बटलर का साथ देने उतरेंगे विकेटकीपर फिल साल्ट, यह दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी तब भी मैदान पर भारत के खिलाफ उतरी थी जब टीम टी-20 विश्वकप 2024 का सेमीफाइनल खेल रही थी।

टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी करने वाले तूफानी बल्लेबाज बेन डकेट को तीसरे नंबर पर या फिर सलामी बल्लेबाजी पर भी उतारा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह देखना होगा कि तीसरे नंबर पर साल्ट बल्लेबाजी करते हैं या कप्तान बटलर।

 बेन डकेट को सलामी बल्लेबाजी करवाने का यह फायदा है कि टीम को दाएं और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मिल जाएंगे। नुकसान यह है कि हो सकता है 3 में से किसी 1 को नंबर 3 पर उतरना पड़े और बदलाव से वह बुरे फॉर्म में आ जाए।

इसके बाद हर प्रारुप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रूक नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। लियाम लिविंग्सटन स्पिन ऑलरआउंडर है। इंग्लैंड का मध्यक्रम यह दोनों बल्लेबाज संभालेंगे।

जैकब बैथल एक फिनिशर है जो हाल फिलहाल में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते है। यह कहा जा सकता है कि वह इँग्लैंड के रिंकू सिंह है लेकिन उतने विस्फोटक भी नहीं है।  इसके बाद टीम के पास जेमी ओवरटन है। 6 फुट 5 इंच का यह गेंदबाज थोड़ी बल्लेबाजी भी कर लेता है।  

जेमी ओवरटन जैसा मिलता जुलते गेंदबाज गस एटिंकसन है। टेस्ट मैचों में उन्होंने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह देखना होगा कि वह सफेद गेंद की क्रिकेट में क्या कमाल दिखाते हैं।

टीम की तेज गेंदबाजी का मुख्य अस्त्र मार्क वुड होगा जो कि सटीक लाइन लेंग्थ के अलावा अपनी तेजी के लिए मशहूर है।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख
More