Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ अली खान के हमलावर को कैसे मिला आधार कार्ड, अवैध घुसपैठ के प्लान को लेकर बड़ा खुलासा

आरोपी पश्चिम बंगाल में कुछ सप्ताह तक रहा और नौकरी की तलाश में मुंबई आने से पहले सिम कार्ड खरीदने के लिए उसने एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें attack on saif ali khan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (15:22 IST)
Saif's attacker Shariful Islam: अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी को चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक 7 महीने पहले अवैध रूप से देश में घुसा था और उसने मुंबई जाने से पहले सिम (Sim) खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: सैफ अली खान के घर आरोपी को ले गई पुलिस, रीक्रिएट किया क्राइम सीन
 
फकीर ने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था : अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर उन पर चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को पड़ोसी ठाणे शहर से आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार फकीर ने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था और 7 महीने पहले दावकी नदी पार करके अवैध रूप से भारत में घुसा था।ALSO READ: सैफ अली का हमलावर बस स्टॉप पर सोया, कपड़े बदले, शरीफुल से विजय दास बना, कहानी पूरी फिल्मी है
 
सिम कार्ड पश्चिम बंगाल निवासी के नाम पर पंजीकृत था : एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी पश्चिम बंगाल में कुछ सप्ताह तक रहा और नौकरी की तलाश में मुंबई आने से पहले सिम कार्ड खरीदने के लिए उसने एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड पश्चिम बंगाल निवासी खुकुमोनी जहांगीर सेखा के नाम पर पंजीकृत था।ALSO READ: सैफ अली खान मामला : ये 5 सवाल जो कर रहे हैं परेशान
 
अधिकारी ने कहा कि फकीर ने अपने लिए भी आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। उन्होंने बताया कि मुंबई में आरोपी ने ऐसी जगहों पर काम करना चुना, जहां उसे दस्तावेज देने की जरूरत नहीं थी और मजदूरों के एक ठेकेदार अमित पांडे ने उसे वर्ली और ठाणे के पब और होटलों में हाउसकीपिंग का काम दिलाने में मदद की।ALSO READ: सैफ अटैक में खुल रहीं परतें, जहांगीर को करना था किडनैप, नौकरानी लीमा से मांगे थे 1 करोड़
 
उन्होंने बताया कि फकीर के सेलफोन की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि उसने बांग्लादेश में कई फोन कॉल किए थे और पड़ोसी देश में अपने परिवार को फोन करने के लिए उसने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया था। सैफ अली खान (54) को 16 जनवरी को इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट के अंदर घुसपैठिए ने कई बार चाकू से हमला किया जिससे वे घायल हो गए। लीलावती अस्पताल में सैफ की सर्जरी की गई। बांद्रा में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में टाइगर राजधानी के तौर पर भोपाल की पहचान, पीएम मोदी ने भी दी बधाई