ध्रुव जुरेल का बीता साल मिला जुला रहा। साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टीम को हार की कगार से जीत की दहलीज पर वह ले गए। लेकिन साल के अंत में वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के ड्रेसिंग रुम में ही बैठे रहे जबकि वह ए दौरे पर 2 अर्धशतक जड़ चुके थे। सिर्फ पर्थ टेस्ट में वह पहली बार विदेशी धरती पर टेस्ट खेले लेकिन वहां उनका बल्ला शांत था।भारत A के खिलाफ हाल में हुई श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया A को कोचिंग देने वाले पेन की मौजूदगी में जुरेल ने मेलबर्न में दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 80 और 68 रन की पारियां खेली।
हालांकि ध्रुव जुरेल को निराश होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टेस्ट टीम में वह इस साल जरुर दिखेंगे। उनके हक में एक ही बात गलत जाती है कि वह एक विकेटकीपर है और टीम उनको शामिल करे और वह नहीं चले तो विशेषज्ञ उंगली जल्दी उठा लेते हैं।इंग्लैंड के दौरे पर वह शायद जगह ना बना पाए लेकिन घरेलू टेस्ट में वह केएल राहुल या विराट कोहली की विदाई के बाद खेलते हुए दिख सकते हैं।
घरेलू टेस्ट मैचों में भारतीय टेस्ट प्रबंधन उनको नजरअंदाज नहीं कर पाएगा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की झलक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दिखा दी थी जब धुरंधर बल्लेबाज नहीं चले और उन्होंने निचले क्रम में कुलदीप और आकाशदीप के साथ मिलकर टीम को 300 पार लगाया था।राजकोट में डेब्यूकरते हुए 46 रन बनाने वाले जुरेल ने दबाव का अच्छी तरह से सामना करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 90 रन की पारी खेली और अपना पहला अर्धशतक जड़ा।
जुरेल ने कुलदीप (28) के साथ आठवें विकेट के लिए 76 और पदार्पण कर रहे आकाशदीप(09) के साथ नौवें विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की।न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जुरेल को नजरअंदाज किया और घर पर टीम इंडिया शर्मसार हुई। अगर पहले दिन से स्पिन करने वाली पिच भारत भविष्य में बनाता है तो ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल करना ही पड़ेगा क्योंकि वह स्पिन के माहिर खिलाड़ी बने हैं।