Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर भारत के खिलाफ नहीं करेंगे विकेटकीपिंग (Video)

इंग्लैंड टीम ने पहले T20I मैच के लिए की अंतिम ग्यारह की घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jose Butler

WD Sports Desk

, मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (15:23 IST)
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में विकेटकीपिंग का भार नहीं संभालेंगे। ऐसे में यह सवाल उठ गया है कि उनकी अनुपस्थिति में कौन विकेटकीपिंग करेगा। सबसे पहला नाम फिल साल्ट का रहेगा जो आईपीएल में भी कीपिंग का जिम्मा संभालेंगे और सलामी बल्लेबाज के तौर पर जॉस बटलर का साथ निभाएंगे।


 टीम ने आज अपनी अंतिम ग्यारह भी घोषित कर दी। कप्तान जॉस बटलर का साथ देने उतरेंगे विकेटकीपर फिल साल्ट, यह दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी तब भी मैदान पर भारत के खिलाफ उतरी थी जब टीम टी-20 विश्वकप 2024 का सेमीफाइनल खेल रही थी।

टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी करने वाले तूफानी बल्लेबाज बेन डकेट को तीसरे नंबर पर या फिर सलामी बल्लेबाजी पर भी उतारा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह देखना होगा कि तीसरे नंबर पर साल्ट बल्लेबाजी करते हैं या कप्तान बटलर।

 बेन डकेट को सलामी बल्लेबाजी करवाने का यह फायदा है कि टीम को दाएं और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मिल जाएंगे। नुकसान यह है कि हो सकता है 3 में से किसी 1 को नंबर 3 पर उतरना पड़े और बदलाव से वह बुरे फॉर्म में आ जाए।

इसके बाद हर प्रारुप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रूक नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। लियाम लिविंग्सटन स्पिन ऑलरआउंडर है। इंग्लैंड का मध्यक्रम यह दोनों बल्लेबाज संभालेंगे।

जैकब बैथल एक फिनिशर है जो हाल फिलहाल में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते है। यह कहा जा सकता है कि वह इँग्लैंड के रिंकू सिंह है लेकिन उतने विस्फोटक भी नहीं है।  इसके बाद टीम के पास जेमी ओवरटन है। 6 फुट 5 इंच का यह गेंदबाज थोड़ी बल्लेबाजी भी कर लेता है।  

जेमी ओवरटन जैसा मिलता जुलते गेंदबाज गस एटिंकसन है। टेस्ट मैचों में उन्होंने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह देखना होगा कि वह सफेद गेंद की क्रिकेट में क्या कमाल दिखाते हैं।

लंबे समय बाद भारत के खिलाफ जोफ्रा आर्चर खेलते हुए दिखाई देंगें। लेकिन इस प्रारुप में उनकी धार कम हुई है। वह कोलकाता में कैसा खेलते हैं यह देखना होगा।
टीम का मुख्य स्पिनर आदिल रशीद होगा। यह लेग स्पिनर कई बार मध्य के ओवरों में विकेट निकालता है। ईडन की पिच पर रशीद को मदद मिलेगी या नहीं यह देखना होगा।

टीम की तेज गेंदबाजी का मुख्य अस्त्र मार्क वुड होगा जो कि सटीक लाइन लेंग्थ के अलावा अपनी तेजी के लिए मशहूर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LSG का कप्तान बनने के बाद पंत ने कहा, रोहित से सीखा खिलाड़ियों का ध्यान रखना [VIDEO]