Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड ने बनाया वन-डे का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोंके 481 रन

हमें फॉलो करें इंग्लैंड ने बनाया वन-डे का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोंके 481 रन
नार्टिंघम , मंगलवार, 19 जून 2018 (22:32 IST)
नाटिंघम। जॉनी बेयरस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147) के जबरदस्त शतकों से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में मंगलवार को छह विकेट पर 481 रन का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बना लिया। 
 
इंग्लैंड ने पुरुष वनडे में अपने ही सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड ने इससे पहले नॉटिंघम में ही 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 37वें ओवर में 237 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रन से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की।
 
इंग्लैंड हालांकि मामूली अंतर से न्यूजीलैंड की महिला टीम का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया, जिसने इस महीने 8 तारीख को आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 490 रन बनाए थे।
 
बेयरस्टो ने मात्र 92 गेंदों पर 15 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 139 रन बनाए जबकि हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 147 रन ठोंके। ओपनर जैसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 82 और कप्तान इयोन मॉर्गन ने 30 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 67 रन बनाए।
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने नौ ओवर में 100 और जेई रिचर्डसन ने 10 ओवर में 92 रन लुटाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व कप में जीत से इंग्लैंड में 1.83 करोड़ लोगों ने टेलीविजन देखने का नया रिकॉर्ड बनाया