नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक की योजना अगले दो महीनों में ई-बाइक पेश करने की है। यह कंपनी की देश में अपना परिचालन बढ़ाने की योजना का हिस्सा है।
कंपनी ने मंगलवार को अपना दूसरा ई-स्कूटर प्रेज पेश किया। इसकी कीमत 59,889 रुपए है। अगले वित्त वर्ष में कंपनी ने इसकी 50,000 इकाइयों को बेचने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने अपना पहला ई-स्कूटर प्राइड इस साल जनवरी में पेश किया था। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में 5,000 इकाइयों की बिक्री की उम्मीद है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक जीतेंदर शर्मा ने कहा, हमारी योजना अगले कुछ महीनों में ई-मोटरसाइकल पेश करने की है। हम इसका एक और मॉडल बाद में ला सकते हैं। कंपनी की योजना अगले कुछ सालों में एक और विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की है। अभी कंपनी का राजस्थान के भिवाणी में एक संयंत्र है, जिसकी क्षमता सालाना 90000 वाहनों की है। (भाषा)