Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सरकार के इस कदम से बढ़े टीवी और माइक्रोवेव के दाम

हमें फॉलो करें सरकार के इस कदम से बढ़े टीवी और माइक्रोवेव के दाम
, मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (15:31 IST)
नई दिल्ली। ग्राहकों को अब टेलीविजन, माइक्रोवेव, एलईडी लैंप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक जिंसों के लिये अधिक भुगतना करना होगा। सरकार ने इन उत्पादों का घरेलू विनिर्माण बढ़ाने के लिए पिछले सप्ताह इन जिंसों पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया। सरकारी अधिसूचना के अनुसार टेलीविजन सेट पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 20 प्रतिशत जबकि आयातित स्मार्टफोन पर शुल्क बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया है। एलईडी लैंप पर आयात शुल्क अब 20 प्रतिशत होगा। माइक्रोवेव ओवेन के आयात पर कर की दर दोगुनी कर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।
 
कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एप्लाइसेंस मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि सरकार की अधिसूचना के बाद पूर्ण रूप से आयातित सीबीयू (पूर्ण रूप से निर्मित इकाई) की कीमत में वृद्धि होगी। उदाहरण के लिए घरेलू रूप से विनिर्मित टेलीविजन की तुलना में पूर्ण रूप से आयातित टीवी पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) 20 प्रतिशत होगा। सूत्रों के अनुसार एलईडी टीवी सेट पर औसतन 2,000 रुपए से 10,000 रुपए की वृद्धि होगी। यह वृद्धि स्क्रीन आकार पर निर्भर करेगी। शर्मा पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय विनिर्माताओं को लाभ होगा क्योंकि इससे न केवल स्वदेशी विनिर्माताओं को लाभ होगा बल्कि देश में विनिर्मित उत्पादों के लिए मांग भी सृजित होगी। इस कदम से विदेशी कंपनियां भारत में उत्पादों के विनिर्माण के लिए प्रोत्साहित होंगी। इससे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को गति मिलेगी।
 
सीएमएस इलेक्ट्रॉनिक जंक्शन के प्रबंध निदेशक सीएम सिंह ने कहा कि वीडियोकॉन जैसी स्थानीय विनिर्माताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन सीबीयू आयात करने वाली दूसरी अन्य कंपनियों के लिये दाम में 5 से 6 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इस वृद्धि के साथ वैश्विक कंपनियों को उत्पादों के आयात के बजाए स्थानीय रूप से उत्पादों पर गौर करना होगा। सीएमएस इलेक्ट्रॉनिक जंक्शन इलेक्ट्रॉनिक दुकानें की श्रृंखला है। 
 
माइक्रोवेव के आयात पर शुल्क बढ़कर 20 प्रतिशत होने पर गोदरेज एप्लाइसेंस के व्यापार प्रमुख तथा कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि माइक्रोवेव ओवेन की कीमत में 400 से 500 रुपए की वृद्धि होगी। इससे अल्पकाल में मांग पर असर पड़ेगी। एपल की वेबसाइट के अनुसार कंपनी ने भी शुल्क वृद्धि के बाद आईफोन के विभिन्न माडल के दाम 3,720 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में ला सकती है सरकार