Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोने में बड़ी गिरावट, चांदी भी 2200 रुपए लुढ़की

हमें फॉलो करें सोने में बड़ी गिरावट, चांदी भी 2200 रुपए लुढ़की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (19:38 IST)
Big fall in gold: आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1100 रुपए लुढ़ककर 71 हजार 700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72 हजार 800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही और आज यह 2200 रुपए लुढ़ककर 82,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।  दो अगस्त को चांदी की कीमत 86,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जिसके बाद से 4 सत्रों में इसकी कीमत में 4200 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।
 
मांग में कमी : इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1100 रुपए लुढ़ककर 71,350 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इसका पिछला बंद भाव 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम था। बाजार सूत्रों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा खरीदारों की ओर से मांग में कमी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार, रुपए में कमजोरी और त्योहारी सत्र से पहले भौतिक मांग के कारण घरेलू सोने की कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद है। परमार ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंक की मांग और कम ब्याज दरें सोने की कीमतों के लिए अच्छे संकेत हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स में सोना 20 डॉलर घटकर 2409 डॉलर प्रति औंस रह गया। न्यूयॉर्क में चांदी भी गिरावट के साथ 26.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Khaleda Zia हुईं रिहा, भ्रष्टाचार के मामले में जेल में थीं बंद, 90 दिन में बांग्लादेश में हो सकते हैं चुनाव