Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold-Silver Price : सोना हुआ मजबूत, चांदी में भारी गिरावट, जानिए क्‍या हैं भाव...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold-Silver Price : सोना हुआ मजबूत, चांदी में भारी गिरावट, जानिए क्‍या हैं भाव...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 5 अगस्त 2024 (19:19 IST)
Gold and silver price : आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 250 रुपए चढ़कर 72,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं कमजोर उठाव के कारण चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और इसकी कीमत 1,300 रुपए लुढ़ककर 84,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को सोना 72,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि इसके उलट सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठाव के कारण चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और इसकी कीमत 1,300 रुपए लुढ़ककर 84,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसका पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपए बढ़कर 72,450 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 72,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना पिछले बंद से 8.70 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,461.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, कॉमेक्स में उतार-चढ़ाव भरा सत्र रहा, जिसमें तेज गिरावट आई, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ, क्योंकि व्यापारियों ने भारी स्टॉक बिकवाली और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव का अनुमान लगाया।
 
न्यूयॉर्क में चांदी भी गिरावट के साथ 27.47 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का वायदा भाव 309 रुपए या 0.44 प्रतिशत गिरकर 69,480 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
सोने का सबसे अधिक कारोबार वाला अक्टूबर अनुबंध 69,453 रुपए प्रति 10 ग्राम के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, एमसीएक्स पर सितंबर माह में डिलिवरी वाले चांदी का अनुबंध 2,719 रुपए या 3.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,774 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर में कब होंगे चुनाव, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया खुलासा