आज फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप किसी भी स्मार्ट फोन के सबसे जरूरी माने जाने वाले एप्लीकेशन हैं। युवाओं से लेकर बच्चे-बूढ़े तक व्हाट्सएप जैसे मैसेंजर के आदि हो चुके हैं। इन मैसेंजर में सुविधाएं तो बहुत हैं, लेकिन इनके बारे में एक बात ऐसी भी है जो अधिकतर लोगों को पसंद नहीं, वो है इन मैसेंजर में लास्ट सीन का टाइम दिखाना।
लास्ट सीन या आखिरी बार आपके द्वारा वह एप्लीकेशन इस्तेमाल किए जाने का वक्त कई कारणों से लोग छुपाकर रखना चाहते हैं। हालांकि व्हाट्सएप में यह सुविधा दी गई है, लेकिन इसका प्रयोग करने पर आपका लास्ट सीन टाइम तो किसी को नहीं दिखेगा लेकिन आप भी अन्य लोगों का लास्ट सीन टाइम नहीं देख पाएंगे।
यही हाल इन मैसेंजिंग एप्स के ब्लू टिक फीचर के साथ भी है। जब हम किसी का मैसेज पढ़ते हैं तो सामने वाले को मैसेज में ब्लू टिक लगा हुआ दिखाई देने लगता है, जिसका मतलब है कि आपने उनका मैसेज पढ़ लिया है। कई बार यह फीचर भी हमें परेशान कर देता है।
ऐसे में अधिकतर लोग चाहते हैं कि उन्हें ऐसी सुविधा मिल जाए जिससे वे दूसरों के मैसेज भी पढ़ लें और सामने वाले को ब्लू टिक या लास्ट सीन टाइम भी नजर न आए। ऐसे ही लोगों के लिए हम यह शानदार ट्रिक लेकर आए हैं, आइए जानते हैं क्या है यह ट्रिक।
सबसे पहले यह समझ लें कि यह ट्रिक केवल एंड्राइड फोन के लिए ही है।
स्टेप 1-
गूगल प्ले स्टोर में जाकर अनसीन (Unseen) एप्लीकेशन सर्च करें और इसे अपने फोन पर इंस्टॉल कर लें।
स्टेप 2-
अनसीन इंस्टॉल हो जाने पर यह आपसे आपके नोटिफिकेशन पढ़ने की अनुमति मांगेगा। स्क्रीन पर आए पॉप-अप के जरिए या सेटिंग में जाकर इस एप्लीकेशन को अपना नोटिफिकेशन एक्सेस दे दें।
स्टेप 3-
अब अनसीन एप्लीकेशन चालू कर इसकी होम स्क्रीन पर जाएं। होम स्क्रीन के ऊपरी दाएं हिस्से पर आपको सेटिंग का विकल्प नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4-
सेटिंग मेन्यू पर पहुँच कर उन सभी मैसेंजिंग एप्स को सेलेक्ट कर लें जिनमें आप लास्ट सीन छुपाकर मैसेज पढ़ना चाहते हैं। इसमें आपको फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप, वाइबर व टेलीग्राम जैसे एप्लीकेशन के विकल्प मिल जाएंगे। उदाहरण के तौर पर यदि आपको फेसबुक व व्हाट्सएप के लिए अनसीन फीचर का इस्तेमाल करना है तो इन दोनों को सेलेक्ट कर दें।
स्टेप 5-
अब आपके सेलेक्ट किए हुए एप्लीकेशन में जब भी आपको कोई मैसेज आएगा तो आप उसे अनसीन एप में ओपन कर पढ़ सकते हैं। ऐसा करने पर सामने वाले को न तो आपका ताजा लास्ट सीन टाइम पता चलेगा और न ही ब्लू टिक नजर आएगा। यह था ब्लू टिक व लास्ट सीन से छुटकारा पाने का आसान उपाय।