अमेरिका-चीन विवाद से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका

Webdunia
शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (21:09 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित करीब 60 अरब डॉलर के उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने के ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के साथ वैश्विक व्यापार युद्ध का बिगुल फूंक दिया है। चीन ने भी इसके विरोध में अमेरिका के 128 उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने की बात की है। लेकिन विश्लेषकों की राय में उसके रुख में अपेक्षाकृत नरमी संभावित युद्ध के इस खतरे के टल जाने का संकेत दे रही है।


ट्रंप का कहना है कि व्यापार सुधार की दिशा में यह पहला कदम है। आगे जो कदम उठाए जाएंगे, वे टेक्नोलॉजी क्षेत्र के कुछ खास उत्पादों पर केंद्रित होंगे, जहां चीन का वर्चस्व है। ट्रंप की संरक्षणवादी व्यापार नीति पर पलटवार करते हुए चीन ने भी स्टील, सूखे मेवे, ताजा फल, शराब और सूअर के मांस सहित 128 अमेरिकी उत्पादों की एक सूची तैयार की है जिस पर आयात शुल्क लगाने पर विचार किया जा रहा है।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि यह सूची तैयार कर ली गई है जिन पर 15 से 25 प्रतिशत तक का आयात शुल्क लगाने का प्रस्ताव है। रिसाइकल एल्युमीनियम उत्पाद और सूअर के मांस पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने का विचार है। गत साल इन वस्तुओं का आयात मूल्य 3 अरब डॉलर था।

चीन का कहना है कि अगर अमेरिका और उसके बीच बातचीत बेनतीजा रही तो इन 128 आयातित वस्तुओं पर 2 चरणों में आयात शुल्क लगाया जाएगा और विश्व व्यापार संगठन के नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अमेरिका से चीन का आयात इस साल 172 अरब डॉलर हो सकता है और ऐसे में मात्र 3 अरब डॉलर को आयात शुल्क के दायरे में रखना चीन की नरमी को दिखाता है जबकि अमेरिका ने चीन ने आयातित करीब 60 अरब डॉलर के उत्पादों को अपना निशाना बनाया है।

चीन ने आयात शुल्क लगाने के ट्रंप के कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इससे बहुस्तरीय व्यापार प्रणाली को नुकसान हो रहा है और अंतराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था बिगड़ रही है। अमेरिका को द्विपक्षीय संबंधों को तनावपूर्ण बनाए बगैर बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाना चाहिए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More