अपने हक़ के लिए शमी लड़ेंगे कानूनी लड़ाई

Webdunia
शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (21:06 IST)
देहरादून। अपनी पत्नी हसीन जहाँ के संगीन आरोपों से घिरे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब सुकून से अपनी प्रैक्टिस करने देहरादून पहुंच गए हैं और उनका कहना है कि वह अपने हक़ के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।


शुक्रवार को उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी पहुंचे शमी ने संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में बीसीसीआई के उन्हें फिक्सिंग के आरोपों से बरी करने के फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अब वह अपना हक पाने के लिए कानूनी लड़ार्इ लड़ेंगे।

शमी आईपीएल से पहले कुछ दिन तक अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में ही अभ्यास करेंगे। शमी का कहना है कि देहरादून के माहौल में वह खुद को उबार पाएंगे। साथ ही अपने खेल पर पूरा ध्यान दे पाएंगे। अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए शमी ने कहा कि वह सच्चे हैं और आगे की लड़ाई भी वही जीतेंगे।

उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वह अपने हक के लिए अब कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। साथ ही बेटी को पाने के लिए हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि यहां पहुंचने पर शमी के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। बीसीसीआई से राहत मिलने के बाद शमी अपनी ट्रेनिंग पर फोकस करना चाहते हैं। शमी ने कहा कि उनपर लगे सारे आरोप झूठे हैं। आने वाले समय में सारे आरोप झूठे साबित होंगे।

शमी ने कहा कि गेंदबाजी की प्रैक्टिस के लिए देहरादून का मौसम अनुकूल है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव में थे लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि जब तक उनकी आईपीएल टीम दिल्ली का शैड्यूल तय नहीं हो जाता तब तक वह यहीं अभ्यास करेंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर भारत पुरुष एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में

कप्तान ने बताया इस कमजोरी पर हो रहा है काम जिससे हर बार हाथ से फिसल जाता है विश्वकप

चीन ने पाकिस्तान को हराकर बनाई एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह

INDvsBAN सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों ने चेपॉक के मैदान पर बहाया पसीना (Video)

अगला लेख
More