Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फेसबुक ब्लॉक होने से मोहम्मद शमी की पत्नी तिलमिलाई...पेश किया 'बेवफाई' का सबूत

Advertiesment
हमें फॉलो करें #Mohammed Shami
कोलकाता। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इन दिनों जिन मुश्किलभरे हालात से गुजर रही हैं, उसकी कल्पना भर से रोंगटे खड़े हो जाते हैं। पति की रंगरेलियों और दूसरी महिलाओं के साथ नाजायज संबंधों को वे पहले ही मीडिया के सामने जाहिर कर चुकी हैं, लेकिन शुक्रवार को जब सोशल मीडिया पर (फेसबुक) उनका अकाउंट बंद किया गया और सारी पोस्टें हटा दी गईं तो वे तिलमिला गईं और उनका गुस्सा फूट पड़ा...पति की बेवफाई से लेकर पराई औरत के साथ अवैध संबंधों को सबूत के साथ पेश करने वाली हसीन जहां ने जो कुछ भी कहा, उन्हीं की जु‍बानी यहां पेश है...


मेरे पति मोहम्मद शमी का कहना है कि मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ गया है...आप सब गवाह हैं कि कभी भी मैंने एक बात दो या तीन बार कभी नहीं कही। शमी कहते हैं कि अलिश्बा (पाकिस्तानी लड़की) को नहीं जानता, कभी कहते हैं कि मैंने दुबई का वीज़ा कभी नहीं करवाया, कभी कहते हैं कि मैं अलिश्बा को जानता हूं, मुझे अलिश्बा से पैसे लेने हैं, कभी कहते हैं कि ये फोन मेरा नहीं है, कभी कहते हैं ये फोन मेरे पास था, कभी कहते हैं कि ये चैटिंग मैंने नहीं की, मोहम्मद भाई (ब्रिटेन के कारोबारी) ने की, कभी कहते हैं कि जब मैं दुबई में था, तब ये चैटिंग की...
 
मैं आप सबसे ये पूछना चाहती हूं कि मानसिक संतुलन किसका खराब है? मैं सबूत के रूप में आप सबको ऑडियो सुनाती हूं...(ऑडियो शुरू होता है जिसमें शमी और पत्नी हसीन की बातचीत है) सुनो..सुनो..शमी झूठ मत बोलो प्लीज...अच्छा आप एक बात बताओ, 'आप किसके कहने से सच बोलोगे।' आपको आयरा (शमी की बेटी) की परवाह नहीं है, मेरी परवाह नहीं है, अपने मां-बाप की परवाह नहीं है...
#Mohammed Shami
क्या वो पाकिस्तानी लड़की (अलिश्बा) के साथ कड़वा हो सकता है तो आप अलिश्बा की कसम खाकर कहो कि ये काम आपके हैं या नहीं? अच्छा... 'नहीं' कह दिया ना...कोई बात नहीं। अब ये फोन मेरे पास है..तब ये सब चैटिंग आपके अकाउंट से हुई हैं..सब डेट बाय डेट। अच्छा...दुबई में तो मोहम्मद भाई नहीं थे, जिस टाइम आपकी फ्लाइट लैंडिंग हुई..आपने जिससे वीज़ा लगवाया...आप तो कह रहे थे कि आपके पास दुबई का वीज़ा नहीं था तो फिर आपका वीज़ा कैसे लग गया? 
 
आपने मुझसे कहा था कि मैं होटल के रूम से बाहर नहीं निकल सकता, क्योंकि मेरे पास दुबई का वीज़ा नहीं है...आपने मुझसे ये कहा था ना (हां, शमी की आवाज) हां, तो फिर आपने मुझसे झूठ क्यों बोला कि मैं होटल से नहीं निकल सकता, मैंने वीज़ा नहीं करवाया है। चलिए...अब तो साफ हो गया कि आपने मुझसे झूठ बोला था...
 
दूसरी बात कि अलिश्बा के साथ...आप अलिश्बा को मैसेज करते हैं कि ये रूम इस नाम से बुक है। सेम होटल में...तो ये भी मोहम्मद भाई ने किया था क्या? लेकिन गेट नंबर 7 में जब आप बाहर खड़े थे तब आप उससे पूछ रहे हो...वो आपसे पूछ रही है..तो ये टाइमिंग, ये डेट, आपकी लैंडिंग का टाइम, आपका टेकऑफ का टाइम...ये सब कुछ मोहम्मद भाई कर रहे थे क्या? (शमी की आवाज...मोहम्मद भाई ने जो पासपोर्ट भिजवाया था, उसमें ये सब थे। अलिश्बा से मुझे पैसे लेने थे) किससे? अलिश्बा से?
#Mohammed Shami
लेकिन मैंने पहले दिन, परसों आपसे बात की थी...कल रात आपसे सारी बातें कहीं...अब इसमें अलिश्बा कहां से आ गई?...तो आपने अलिश्बा के साथ सेक्स भी किया था (शमी की आवाज...हां, अफसोस की बात है)। आपको तो अलिश्बा से मोहम्मद भाई के पैसे लेने थे...पहली चीज मोहम्मद भाई अलिश्बा को नहीं जानते हैं। दूसरी बात अलिश्बा से मोहम्मद भाई के पैसे लेने का कोई कनेक्शन नहीं है...आपने अपनी चै‍टिंग में अलिश्बा के साथ कहीं ये नहीं कहा कि मोहम्मद भाई के पैसे दो...ये लिखा कि 'हम मिस करेंगे..हम किस करेंगे..हम बांहों में घुसेंगे..हम सेक्स करेंगे...ऐसा ही करा है आपने।
 
..तो ये सब पैसे लेने-देने का क्या मैटर है? (शमी की आवाज..अच्छा क्या कहना चाह रही हो) मैं तो कहना चाह रही हूं कि आपको अपनी गलती कबूल करना पड़ेगी...। इसी के साथ मोबाइल फोन में हसीन अपने पति मोहम्मद शमी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो बंद कर देती हैं और फिर से मीडिया के साथ मुखातिब होती हैं। हसीन ने कहा कि मेरे पति मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि मेरा दिमागी संतुलन खराब है। मैंने आपको शमी की रिकॉर्डिंग सुनाई कि एक बात को वो कैसे अलग-अलग तरीके से कह रहा है। कभी हां, कभी ना..सब कबूला है उसने तो अब किसका दिमागी संतुलन खराब है, ये आप जज करो...
 
जब हसीन जहां से यह पूछा गया कि अब तो पुलिस ने ये मामला दर्ज कर लिया है? हसीन कहती हैं...ये मेरी शिकायत थी, मेरी तकलीफ थी, मेरा टेंशन था, मेरा हैडेक था, मेरी फ्रस्ट्रेशन थी, मेरा दर्द था। मैं ये सब कुछ बयान करने के लिए बहुत सी जगह गई, लेकिन मुझे कहीं से कोई मदद नहीं मिली। मुझे एक ही जगह लगा कि मैं करूं और वो था 'फेसबुक...' मैंने एफबी पर पोस्ट करे। मैंने यह सबकुछ कोई गंदगी फैलाने के लिए नहीं किया, न कोई मनोरंजन के लिए किया..
 
ये मेरे पति की चैटिंग है लड़कियों के साथ..ठीक है ना..तो ये मेरी एक लड़ाई है। मेरे हिसाब से ये 'देह सुधारक' काम है। इससे बहुत से लड़कों से लड़कियां बचेंगी। बहुत सी लड़कियां ऐसा कारनामा करने से बचेंगी। बहुत सारे घर टूटने से बचेंगे। मैं पूछना चाहती हूं कि फेसबुक ने क्यों मेरे अकाउंट को ब्लॉक किया? फिर मेरे अकाउंट से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए, बिना मेरी अनुमति के...
 
आप (मीडिया) फेसबुक से ये सवाल क्यों नहीं करते...हमेशा मेरे मुंह के सामने माइक रख रहे हो..आप लोग मसाला बना रहे हो लेकिन ये मेरी लड़ाई है, ये भी तो देखो। मैं कोई तमाशा नहीं कर रही हूं। मेरी जिंदगी उजड़ चुकी है...मेरा और मेरी बच्ची का भविष्य खराब हो चुका है। आप लोगों को समझना होगा। आप भी इंसान हैं और आपका भी परिवार है। आप इसे हाईलाइट करने के चक्कर में मसाला मत ठोकिए...इस लड़ाई को लड़ने में मेरा साथ दीजिए। अगर मैं सच्ची हूं तो मेरा साथ दीजिए, अगर गलत हूं तो मत दीजिए। लेकिन मैंने जो नहीं कहा है उस बारे में मुझ पर इल्जाम लगाने की कोशिश मत करिए...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीओए ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, जल्द हों बीसीसीआई के चुनाव...