जानिए कौन हैं अजय बंगा, बाइडन क्यों इन्हें सौंपना चाहते हैं वर्ल्ड बैंक की जिम्मेदारी

Webdunia
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (15:58 IST)
इंडियन-अमेरिकन अजय बंगा को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को वर्ल्ड बैंक के प्रमुख के रूप में नामित किया है। दरअसल, वर्ल्ड बैंक के प्रेसीडेंट डेविड मालपास ने कुछ हफ्तों पहले ही अपने पद से इस्तीफे की घोषणा की है। उनका 5 साल का कार्यकाल 2024 में खत्म होना था, परंतु वे इस साल 30 जून को ही अपने पद से हट जाएंगे। यदि अजय बंगा इस पद पर चुने जाते हैं तो वे भार‍तीय मूल के पहले वर्ल्ड बैंक के प्रेसीडेंट होंगे।
 
63 वर्षीय दिग्गज अजय बंगा भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी हैं। वे जुलाई 2010 से दिसंबर 2020 तक भारत की दूसरी सबसे बड़ी पेमेंट कंपनी 'मास्टरकार्ड' के सीईओ भी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ पार्टनरशिप कर कंपनी का रेवेन्यू 3 गुना ज्यादा बढ़ाया था। 2008-09 के दौरान जब विश्व आर्थिक मं‍दी और वि‍त्तीय संकटों से गुजर रहा था, उन्हें कंपनी का चैयरमेन चुना गया था।
 
2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बंगा को प्रेसीडेंट की एडवाइजरी क‍‍मिटी फॉर ट्रेड पॉलिसी एंड नेगोशिएशन के सदस्यों में शामिल किया था। 
 
2020 में बंगा को इंटरनेशनल चेम्बर ऑफ कॉमर्स (ICC) के चेयरमैन के रूप में चुना गया था। वर्तमान में वे एक प्राइवेट इक्विटी फर्म 'जनरल एट्लांटिक' के वाइस चेयरमैन के पद पर कार्यरत हैं। वे नीदरलैंड्स स्थित इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी Exor के भी चेयरमैन हैं। इतना ही नहीं, वे अमेरिका की वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस के साथ पब्लिक-प्राइवेट 'पार्टनरशिप फॉर सेंट्रल अमेरिका' के चेयरमैन भी हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि उनके पास इस बड़े पद के लिए काफी अनुभव है। 
 
नेस्ले से की करियर की शुरुआत : अजय बंगा ने सन् 1981 में Nestle कंपनी से जुड़कर अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कंपनी में बिताए 13 सालों में सेल्स, मार्केटिंग और जनरल मैनेजमेंट की पोस्ट्स पर काम किया। इसके बाद उन्होंने PespsiCo और‍ फिर Citibank में भी काम किया। 
 
पद्मश्री से सम्मानित हैं बंगा : बंगा का जन्म 10 नवंबर, सन् 1959 में खदकी, पुणे में हुआ था। उनके पिता हरभजन सिंह बंगा भार‍तीय सेना में ल्युटिनेंट जनरल के पद रह चुके हैं। उनके मा‍ता‍-पिता जालंधर, पंजाब से हैं। उनकी माता जसवंत बंगा हैं। बंगा के बड़े भाई मनविंदर सिंह, जो 'vindi' के नाम से भी जाने जाते हैं, हिंदुस्तान यूनिलिवर के चीफ एक्जीक्यूटिव और चेयरमैन के पद पर रह चुके हैं। अजय बंगा की 2 बेटियां हैं- अदिति और जोजो बंगा। 
 
बंगा ने अपनी स्कूली शिक्षा एडवर्ड स्कूल, शिमला और हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की है। वे दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक हैं। इसके बाद उन्होंने (IIM) अहमदाबाद मैनेजमेंट में PGP किया है। उन्हें भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारत के चौथे सबसे श्रेष्ठ पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

अब राजनीति शुरू, कांग्रेस ने पूछा- क्या पहलगाम पर गृहमंत्री शाह देंगे इस्तीफा?

ISRO के 10 उपग्रह निरंतर निगरानी कर रहे, 2040 तक देश का पहला अंतरिक्ष स्टेशन होगा स्थापित

पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर गया है, भारतीय सेना की कड़ी चेतावनी

BSF जवान की रिहाई के होंगे प्रयास, ममता बनर्जी का पत्नी को दिलासा

उमर अब्दुल्ला ने किया पुंछ के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बंकर बनाने पर दिया जोर

अगला लेख
More