Heavy rain in China : चीन के पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत में भारी बारिश के बाद कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य लापता हैं। देश में बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक कुल 18916 लोगों को निकाला गया है और प्रभावित लोगों के लिए 21 अस्थाई पुनर्वास केंद्र स्थापित किए गए हैं।
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के नौ जलाशय उफान पर हैं और उनसे उचित मात्रा मे पानी निकाला जा रहा है। चीन में हाल के दिनों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि बारिश का मौजूदा दौर अब समाप्त हो गया है।
एजेंसी के मुताबिक, चीन में बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक कुल 18,916 लोगों को निकाला गया है और प्रभावित लोगों के लिए 21 अस्थाई पुनर्वास केंद्र स्थापित किए गए हैं।
एजेंसी ने बताया कि बचाव दलों ने बारिश और बाढ़ से प्रभावित 85 बिजली और 26 दूरसंचार केंद्रों का संचालन बहाल कर दिया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)