उज्जैन रेप केस पर बोले कमलनाथ, कलंकित हुआ मध्यप्रदेश का नाम

Webdunia
शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (12:12 IST)
Kamal Nath: उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से जघन्य बलात्कार को लेकर मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर हमला करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शनिवार को कहा कि इस घटना से सूबे का नाम कलंकित हो गया है।
 
कमलनाथ इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव होलकर महिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां बलात्कार पीड़ित लड़की पिछले 4 दिन से भर्ती है और उसकी जटिल सर्जरी की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लड़की का इलाज कर रहे चिकित्सकों से उसका हाल-चाल जाना।
 
कमलनाथ ने कहा कि चिकित्सकों ने मुझे बताया है कि सर्जरी के बाद बच्ची की हालत ठीक है। इसमें सुधार हो रहा है, हालांकि वह मानसिक रूप से अब भी परेशान है इसलिए उसकी बेहतरी के लिए मनोवैज्ञानिक की नियुक्ति की गई है।
 
उन्होंने कहा कि उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से जघन्य बलात्कार के कारण सूबे का नाम कलंकित हुआ है। कमलनाथ ने दावा किया कि ऐसी कई घटनाएं प्रदेशभर में रोज हो रही हैं, लेकिन वे सामने ही नहीं आ पाती हैं। कमलनाथ ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि महिलाओं और आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों के साथ ही भ्रष्टाचार के पैमाने पर भी मध्यप्रदेश देशभर में पहले स्थान पर है।
 
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश को चौपट प्रदेश, घोटाला प्रदेश और भ्रष्ट प्रदेश बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से पीड़ित लड़की के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी और उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के किसी बड़े अस्पताल भेजने के प्रबंध के लिए भी पार्टी तैयार है। कमलनाथ के मुताबिक लड़की का इलाज कर रहे चिकित्सकों की राय है कि उसके स्वास्थ्य में सुधार के चलते उसे किसी दूसरे शहर के अस्पताल भेजे जाने की आवश्यकता नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

LIVE: कैश फॉर वोट का मामला में विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, खरगे और सुप्रिया सुले को लीगल नोटिस भेजा

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

आसाराम केस में गुजरात सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

अगला लेख
More