उज्जैन रेप केस पर बोले कमलनाथ, कलंकित हुआ मध्यप्रदेश का नाम

Webdunia
शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (12:12 IST)
Kamal Nath: उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से जघन्य बलात्कार को लेकर मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर हमला करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने शनिवार को कहा कि इस घटना से सूबे का नाम कलंकित हो गया है।
 
कमलनाथ इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव होलकर महिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां बलात्कार पीड़ित लड़की पिछले 4 दिन से भर्ती है और उसकी जटिल सर्जरी की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लड़की का इलाज कर रहे चिकित्सकों से उसका हाल-चाल जाना।
 
कमलनाथ ने कहा कि चिकित्सकों ने मुझे बताया है कि सर्जरी के बाद बच्ची की हालत ठीक है। इसमें सुधार हो रहा है, हालांकि वह मानसिक रूप से अब भी परेशान है इसलिए उसकी बेहतरी के लिए मनोवैज्ञानिक की नियुक्ति की गई है।
 
उन्होंने कहा कि उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की से जघन्य बलात्कार के कारण सूबे का नाम कलंकित हुआ है। कमलनाथ ने दावा किया कि ऐसी कई घटनाएं प्रदेशभर में रोज हो रही हैं, लेकिन वे सामने ही नहीं आ पाती हैं। कमलनाथ ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि महिलाओं और आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों के साथ ही भ्रष्टाचार के पैमाने पर भी मध्यप्रदेश देशभर में पहले स्थान पर है।
 
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश को चौपट प्रदेश, घोटाला प्रदेश और भ्रष्ट प्रदेश बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से पीड़ित लड़की के परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी और उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के किसी बड़े अस्पताल भेजने के प्रबंध के लिए भी पार्टी तैयार है। कमलनाथ के मुताबिक लड़की का इलाज कर रहे चिकित्सकों की राय है कि उसके स्वास्थ्य में सुधार के चलते उसे किसी दूसरे शहर के अस्पताल भेजे जाने की आवश्यकता नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

Operation Sindoor : इजराइल ने जारी की एडवाइजरी, अपने नागरिकों से कश्मीर छोड़ने को कहा

LOC: पुंछ में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, 13 नागरिकों की मौत

कॉपरनिकस मौसम एजेंसी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अप्रैल 2025 रहा दूसरा सबसे गर्म अप्रैल

वॉर की खबरें सुनकर बढ़ रहा है डिप्रेशन और स्ट्रेस? जानें इस सेकंडहैंड ट्रॉमा से कैसे बचें

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में सर्वदलीय बैठक, राजनाथ, खरगे समेत कई दिग्गज शामिल

अगला लेख
More