Ujjain Rap Case : उज्जैन में मासूम बच्ची से दुष्कर्म की मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना के बाद महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। टीआई वर्मा ने दरिंदगी की शिकार मासूम को गोद लेने का फैसला किया है। वर्मा का कहना है कि बच्ची के लिखाई-पढ़ाई का जितना भी खर्चा होगा, वे उसको वहन करेंगे।
खबरों के अनुसार, मासूम बच्ची से दुष्कर्म की शर्मनाक और जघन्य घटना के बाद उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने यह फैसला लिया है कि वे दुष्कर्म की शिकार बच्ची को गोद लेंगे और उसकी लिखाई-पढ़ाई का जितना भी खर्चा होगा, उसको वहन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन के महाकाल थाना इलाके में मंगलवार की रात एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को खून से लथपथ सड़क पर बेहोश पाया गया था। इस सनसनीखेज दुष्कर्म की जघन्य घटना से हड़कंप मचा हुआ है। इस शर्मनाक और जघन्य घटना की जांच जारी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस मामले में करीब 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तब कहीं जाकर आरोपी तक पहुंची।पुलिस ने बताया की आरोपी पर 376, पॉस्को में मामला दर्ज किया है। अब हिरासत से भागने के आरोप में 224 में भी मामला दर्ज होगा।मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।
Edited By : Chetan Gour